विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2015

11 जुलाई 2006 मुंबई सीरियल ब्लास्ट : किसको कितनी सजा, आज होगी बहस

11 जुलाई 2006 मुंबई सीरियल ब्लास्ट : किसको कितनी सजा, आज होगी बहस
11 जुलाई 2006 को मुंबई बम धमाकों में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
11 जुलाई 2006 को मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के मामले में आज यानी सोमवार को सज़ा पर बहस होगी। शुक्रवार को विशेष मकोका कोर्ट ने 13 आरोपियों में से 12 को दोषी करार दिया था।

माना जा रहा है कि इस मामले में आज ही सज़ा भी सुनाई जा सकती है। बता दें कि 11 जुलाई 2006 को लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक कुल सात धमाके हुए थे जिनमें 187 लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज़्यादा घायल हुए थे।

इस मामले की जांच करते हुए ATS ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर पूरी साज़िश को बेनकाब करने का दावा किया था। साथ ही यह भी कहा था कि पाकिस्तान की शह पर प्रतिबंधित संगठन सिमी ने इसको अंजाम दिया था। हालांकि शुक्रवार को कोर्ट ने 13 में से एक शख्स अब्दुल वाहिद को बरी कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
11 जुलाई 2006, मुंबई सीरियल धमाके, विशेष मकोका कोर्ट, July 11, 2006, Mumbai Blast, Macoca Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com