गुजरात के वडोदरा में रहने वाले 17 साल के प्रिंस पांचाल की प्रतिभा देखकर आज हर कोई दंग है. प्रिंस ने 35 हल्के स्वदेशी विमान के मॉडल बनाए हैं, जिन्हें रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. हैरानी की बात ये भी है कि प्रिंस दसवीं में सभी विषयों में फेल हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट को पहचाना और फ्लेक्स, बैनर और होर्डिंग के मैटेरियल से हल्के विमानों का मॉडल प्रस्तुत किया.
कौन हैं 'मानव कंप्यूटर' शकुंतला देवी जो चुटकियों में सॉल्व कर देती थीं गणित की पहेलियां
प्रिंस इस काम के पीछे अपने दादा जी को प्रेरणा बताते हैं. प्रिंस ने कहा "मेरे दादाजी ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. मैं कक्षा 10 में सभी छह विषयों में फेल हो गया और घर पर बेकार बैठा था. मैंने इन विमानों को बनाने के लिए अपने घर के बाहर लगाए गए बैनर, होर्डिंग्स और फ्लेक्स का इस्तेमाल किया है."
उन्होंने कहा "मैं इंटरनेट से क्यू लेता हूं. मैंने अपने YouTube चैनल 'Prince Panchal Maker' पर विमानों के निर्माण के सभी वीडियो भी पोस्ट किए हैं."
Vadodara: A 17-yr old, Prince Panchal,who failed in 6 subjects in class 10 has made 35 model planes with the help of internet.The light-weight plane models can fly and are operated with the help of remote control. His first model was made of flex used in the banners/hoardings. pic.twitter.com/1W5ab3BKuX
— ANI (@ANI) November 13, 2019
हालांकि प्रिंस अब भी दसवीं पास करना चाहते हैं, लेकिन पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता है. प्रिंस बताते हैं, '' मैं सबसे पहले दसवीं पास करना चाहता हूं लेकिन मैं जब भी पढ़ने के लिए बैठता हूं मुझे सिर में भारीपन लगने लगता है. मेरी कॉलोनी में लोग मुझे 'तारे जमीन पर वाला लड़का' कहते हैं.''
लखनऊ के आदित्य को अपने टैलेंट के दम पर मिलेगा सीधा 9वीं में एडमिशन, 8 साल है उम्र
बता दें 'तारे जमीन पर' बॉलीवुड की एक फिल्म है, जिसे आमिर खान ने बनाया है. इसमें आमिर के साथ दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में है. दर्शील इसमें डिसलेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे की भूमिका निभाते हैं और आमिर शिक्षक के रुप में पढ़ाई से हटकर उसकी छिपी हुई पेंटिंग की प्रतिभा को पहचानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं