पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना का कहर छेल रहे भारत ने 276 दिनों में 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य को हासिल कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि पिछले करीब 50 दिनों में ही 44 करोड़ डोज लगाई गईं हैं. इस उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से अपने 100 विरासत स्मारकों को रोशन किया.
इन स्मारकों में लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं मकबरा, तुगलकाबाद किला, पुराना किला, फतेहपुर सीकरी आगरा, कुतुबमीनार, ग्वालियर फौर्ट, प्राचीन लेह पैलेस शामिल हैं.

यह नजारा है उत्तर प्रदेश के गोविंद देव बृंदावन का मंदिर का
भारत में टीके की 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है. देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार जाने के मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से अपने 100 विरासत स्मारकों को रोशन कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित अकबर का मकबरा सिकंदरा बेहद खूबसूरत नजर आया.
अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, वैज्ञानिकों, टीका बनाने वालों और देश के नागरिकों को सम्मान देने के लिए ऐसा किया जा रहा है, जिन्होंने वैश्विक महामारी का हिम्मत से सामना किया.

यह है आंध्र प्रदेश का चंद्रगिरी किला.
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को एक गीत और एक फिल्म जारी की, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने के पीछे के प्रयासों को दर्शाया गया हैं मांडविया ने लाल किले पर गीत और फिल्म जारी की.

यह है माधवपेरुमल मंदिर और मीनार जिसे मदरसाला गंडिकोटा, आंध्र प्रदेश के नाम से जाना जाता है.
मांडविया ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा, ‘भारत ने आज इतिहास रच दिया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की कहानी है। टीकों की 100 करोड़ खुराक लगाया जाना आत्मनिर्भर भारत की कहानी है.

सालिहुंडम पहाड़ी का पूर्वी भाग जिसमें बौद्ध अवशेष हैं. यह सालिहुंडम गांव श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश में स्थित है.
दृश्य-श्रव्य फिल्म में दिखाया गया है कि टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया कैसे शुरू हुई और कितनी मेहनत एवं प्रयासों के कारण दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ. इस फिल्म के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले चिकित्सकों, नर्सों और अन्य लोगों को धन्यवाद भी दिया गया है. राष्ट्रीय ध्वज को लाल किले की प्राचीर के ठीक सामने लॉन में एक झुके हुए मंच पर प्रदर्शित किया गया था.

ओडिशा का सूर्य मंदिर
आइए एक नजर डालते हैं इन खूबसूरत इमारतों की तस्वीरों पर...

बौद्ध स्मारक सांची, मध्य प्रदेश

नूरमहल करनाल

लाल किला, पुरानी दिल्ली
कुतुबमीनार, महरौली, दिल्ली

पुराना किला, दिल्ली

सफदरजंग-मकबरा

गोल गुंबज

हंपी-सर्कल

रामप्पा मंदिर

चारमीनार

खजुराहो

डीग पैलेस

चित्तौड़गढ़-किला

चौरासी मकबरा

सूर्य मंदिर, मोढेरा

एस्तोदिया गेट

त्रिपोली गेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं