विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

विश्व इतिहास पर 10 साल के बच्चे ने लिखी किताब, कम शब्दों में आसानी से समझें इतिहास

विश्व इतिहास (World History) पर 10 साल के जैक संगीत द्वारा लिखी गई किताब ‘वर्ल्ड हिस्ट्री इन थ्री प्वाइंट्स’ (World History in three points) अपने सभी पाठकों को तीन छोटे-छोटे अध्यायों में विश्व इतिहास के सभी विषयों की जानकारी दिलचस्प तरीके से देने का वादा करता है.

विश्व इतिहास पर 10 साल के बच्चे ने लिखी किताब, कम शब्दों में आसानी से समझें इतिहास
संगीत को नॉन-फिक्शन श्रेणी में दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रकाशित लेखकों में गिना जा रहा है.
नई दिल्ली:

विश्व इतिहास (World History) पर 10 साल के जैक संगीत द्वारा लिखी गई किताब ‘वर्ल्ड हिस्ट्री इन थ्री प्वाइंट्स' (World History in three points) अपने सभी पाठकों को तीन छोटे-छोटे अध्यायों में विश्व इतिहास के सभी विषयों की जानकारी दिलचस्प तरीके से देने का वादा करता है. हैचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित इस किताब में ‘‘प्राचीन मिश्र से लेकर चीन की राजशाही और काले दिनों, औद्योगिक क्रांति, चाणक्य, मैक्स वेबर से लेकर एलेक्सजेंडर और अशोक, क्रूसेड से लेकर ईरानी क्रांति, सुकरात और हेगल तक का जिक्र किया गया है.''

किताब में जिक्र : जब डॉक्टर ने लता मंगेशकर को बताया कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है...

इस किताब के साथ लेखन की दुनिया में कदम रख रहे संगीत ने बताया, ‘‘ऐसी दुनिया में जहां लोगों का ध्यान एक जगह बमुश्किल ही टिकता है और लोग ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी माइक्रोब्लॉगिंग साइटों को ज्यादा पसंद करते हैं, इतिहास ऐसा विषय है जिसमें लोगों को अभी तक एक तथ्य के लिए दुनिया खंगालनी पड़ती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सामान्य किताबों में लेखक मिनट दर मिनट घटनाओं का जिक्र करते हैं और वह कुछ ज्यादा लंबी हो जाती हैं.''

Ground Report: मध्‍यप्रदेश में सरकारी दफ्तरों में धूल फांकती रहीं किताबें, बिना पढ़ाई परीक्षा देने को मजबूर बच्‍चे...

संगीत का कहना है, ‘‘मेरी किताब ‘वर्ल्ड हिस्ट्री इन थ्री प्वाइंट्स' इतिहास को कम शब्दों में आसानी से समझाती है. मैंने विस्तार की जगह आसानी से तथ्यों/घटनाओं को समझाने का प्रयास किया है.'' संगीत को नॉन-फिक्शन श्रेणी में दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रकाशित लेखकों में गिना जा रहा है. वह बेंगलुरु के स्टार एजुकेशन अकादमी में पांचवीं के छात्र हैं.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com