विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

वृन्दावन में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, चार घायल

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज सुबह वृन्दावन से मथुरा आ रही एक इंजीनियरिंग कॉलेज की बस और सामने से आते एक तिपहिया स्कूटर की टक्कर में तिपहिया वाहन पर सवार 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मरने वालों में इस वाहन का चालक भी शामिल है।

घटना के बाद गुस्साये लोगों ने वहां से गुजरते हुए वाहनों पर पथराव किया और जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।

क्षेत्राधिकारी (सदर) अतुल श्रीवास्तव ने हादसे में 11 लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज की बस खाली थी और छात्रों को लेने के लिए जा रही थी जबकि तिपहिया वाहन में यात्री खचाखच भरे हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वृंदावन, वृंदावन में सड़क हादसा, Vrindavan, Road Accident In Vrindavan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com