विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

कश्‍मीर: सुरक्षा बलों के साथ ताजा संघर्ष में दो नागरिकों की मौत, सीएम महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

कश्‍मीर: सुरक्षा बलों के साथ ताजा संघर्ष में दो नागरिकों की मौत, सीएम महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
फाइल फोटो...
श्रीनगर: दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों द्वारा पैलेट गन से फायर किए जाने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, जबकि शोपियां जिले में आंसू गैस का खोल लगने से एक व्‍यक्ति की जान चली गई. शोपियां में यवर अहमद की मौत हुई, जबकि अनंतनाग में 26 वर्षीय शख्‍स की जान गई.

कश्मीर पिछले करीब दो महीने से अशांत है. 8 जुलाई को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में तनाव है. हिंसक प्रदर्शन और झड़पों में अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 हजार के करीब लोग घायल हैं और उनमें से भी काफी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान हैं. घाटी के ज्यादातर इलाकों में लगातार कर्फ्यू जारी है और स्कूल-कॉलेज करीब दो महीने से बंद पड़े हैं.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दुखी
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पथराव करने वाले एक युवक की मौत पर चिंता प्रकट करते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि घटना के बारे में जानकर वह दुखी हैं.

उन्होंने जम्मू में एक समारोह में कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहूं, मैं दुखी हूं. क्योंकि जब मैं यहां से निकलने वाली थी तो मेरे सचिव ने मुझसे कहा कि शोपियां में फिर पथराव करने वाला एक लड़का मारा गया. इसलिए मैं थोड़ा दुखी हूं.'

शोपियां जिले के तुकरू में आंसू गैस के गोले का खोल सिर में लगने से सायर अहमद शेख की शनिवार को मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मी पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह को तितर-बितर कर रहे थे.

स्वास्थ्य कर्मियों के काम की तारीफ
मुख्यमंत्री ने कठिन समय पर सराहनीय कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया अदा किया और उनके प्रयासों तथा सेवाओं की सराहना की.

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे कठिन समय में सराहनीय कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया अदा करती हूं और मुबारकवाद देती हूं. घाटी में स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे काम में जुटे रहे और उनमें से कुछ तो कई सप्ताह से अपने घर भी नहीं गए.'

- साथ में एजेंसी इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jammu And Kashmir, Kashmir Unrest, Kashmir Clashes, Kashmir Violence, Anantnag, Shopian District, जम्‍मू-कश्‍मीर, कश्‍मीर हिंसा, कश्‍मीर के हालात, अनंतनाग, शोपियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com