
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब में सख्त श्रम कानून लागू होने के बाद 1,34,000 से अधिक भारतीय कामगार वतन वापस लौट चुके हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखी हुई है और प्रभावितों को हर प्रकार से मदद कर रही है।
उन्होंने कहा, "करीब 1.34 लाख भारतीय सऊदी अरब से लौट चुके हैं।" उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में भारतीय दूतावास उनकी मदद कर रही है, जिनके पास समुचित दस्तावेज नहीं हैं।
रवि ने कहा कि भारतीय कामगारों को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है और शारीरिक स्तर पर जांच के लिए सऊदी अधिकारी भारतीय कामगारों के घरों में नहीं घुस रहे हैं।
सऊदी अरब में लागू नई नीति नताकत के तहत अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जा रहा है और स्थानीयों के रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए हर संस्थान में स्थानीयों के लिए 10 फीसदी जगह आरक्षित की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं