ऑस्टिन: अमेरिका के टेक्सास में कश्मीरी पंडितों ने पूरे भक्ति भाव के साथ ज्येष्ठ अष्टमी पर्व मनाया. यह देवी रागन्या से जुड़ा धार्मिक पर्व है. ऑस्टिन और डलास जैसे विभिन्न शहरों के 200 से अधिक परिवार ह्यूस्टन पहुंचे और उन्होंने हिंदू पूजा सोसायटी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस उत्सव के लिए मंदिर में खासतौर पर सजावट की गई थी.