कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का खुद को कोड़े मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो तेलंगाना का है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 'भारत जोड़ो यात्रा' की अगुवाई कर रहे हैं. देश की एकता के लिए की जा रही इस यात्रा के 57वें दिन राहुल ने राज्य में बोनालु फेस्टिवल में हिस्सा लिया. कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो की क्लिप अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है. पार्टी के अनुसार, यात्रा गुरुवार सुबह पाटनचेरु से प्रारंभ हुई और रात में संगारेड्डी जिले के सिवमपेट में विश्राम के लिए रुकेगी. वायरल वीडियो में एक शख्स को मोटे काले रंग के चाबुक से खुद को मारते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद राहुल गांधी फ्रेम में नजर आते हैं और इस व्यक्ति से चाबुक लेकर कई बार अपने को मारना शुरू कर देते हैं. राहुल जब इस धार्मिक परंपरा (Ritual)में हिस्सा ले रहे थे तो आसपास खड़ी भीड़ को उनका हौसला बढ़ाते हुए देखा जा सकता है.
#BharatJodoYatra witnessed whip wielding, practiced under the ‘Pothuraju' tradition, usually performed during the Bonalu festival in Telangana .
— Congress (@INCIndia) November 3, 2022
Watch Shri @RahulGandhi try his hand at it. pic.twitter.com/iW7Vn1jWVT
नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत गुरुवार को राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास 89 साल की उम्र में भी सार्वजनिक हित के लिए अथक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी ललिता रामदास के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा' के 57वें दिन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. ललिता रामदास पहले भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी हैं.''
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी, लोकसभा सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के अन्य नेताओं ने गांधी के साथ सुबह पदयात्रा की. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था और सात नवंबर को इसका तेलंगाना चरण पूरा हो जाएगा. 'भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
* गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को
* ED का समन क्यों भेजते हो, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ : झारखंड के CM हेमंत सोरेन
तेलंगाना में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, शमशाबाद में मंदिर से की यात्रा की शुरुआत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं