विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में तनाव : उदयभानु ने कहा- पुलिस ने वैन में बंद कर पीटा

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में तनाव : उदयभानु ने कहा- पुलिस ने वैन में बंद कर पीटा
उदयभानु अस्पताल में...
हैदराबाद: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अभी भी तनाव का माहौल है। हालांकि दो दिन के बाद गुरुवार को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल मेस को शुरू कर दिया गया और बिजली पानी की व्यवस्था को भी दोबारा शुरू कर दिया गया।

इसी यूनिवर्सिटी के छात्र उदयभानु को आज अस्पताल से छुट्टी मिलेगी। उदयभानु ने एनडीटीवी से कहा- मैं दलित हूं मुझे मार डालेंगे। पुलिसकर्मियों ने मुझे वैन में बंद कर मुंह बांधकर बेरहमी से पीटा।

कुछ ने डंडे से पिटाई की और कुछ मेरे शरीर पर चलने लगे। मैं दर्द से कराहता रहा, लेकिन वे मेरी पिटाई करते रहे। पिटाई के बाद मुझे कॉलेज के पास सड़क पर छोड़ दिया गया। मेरे मित्र मुझे अस्पताल लेकर गए।

वहीं, दूसरी ओर रोहित वेमुला की मां ने अदालत से गुहार लगाई कि उनके बेटे की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद गिरफ़्तार छात्रों और शिक्षकों की ज़मानत अर्ज़ी पर सोमवार को सुनवाई होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, Hyderabad Central University, रोहित वेमुला, Rohith Vemula, उदयभानु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com