विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

'सिया के राम' में सीता जख्मी, घोड़े के पीछे भागते वक्त हुई घटना

'सिया के राम' में सीता जख्मी, घोड़े के पीछे भागते वक्त हुई घटना
फोटो साभार : अभिनेत्री मदिराक्षी के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर
हैदराबाद:
टेलीविजन धारावाहिक 'सिया के राम' में सीता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मदिराक्षी को शूटिंग के दौरान चौट लग गई है। धारावाहिक के एक दृश्य की शूटिंग ऊबड़-खाबड़ जगह पर हो रही थी, जिससे शो के कलाकारों और सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

दृश्य में मदिराक्षी अश्वमेध के घोड़ों को रोकने के लिए उनकी ओर दौड़ती हैं। इस दृश्य के दौरान जब मदिराक्षी एक घोड़े के पीछे भागती हैं। घुड़सवार समय पर घोड़े को रोक लेता है, फिर भी उन्हें हल्की खरोच लग जाती है। मदिराक्षी ने एक बयान में कहा कि यह पीड़ादायक था, लेकिन चूंकि इस धारावाहिक में यह मेरा पहला दृश्य था, लिहाजा मैंने शूटिंग जारी रखी।

जैसा कि कहा जाता है बिना पीड़ा के कुछ हासिल नहीं होता है। यह धारावाहिक टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है, इसमें सीता के नजरिए से रमायण की कहानी सुनाई जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जख्मी हुईं सीता, सिया के राम, धारावाहिक, Sita Was Injured, Sia Ke Ram, Serial, TV Serial, मदिराक्षी अश्वमेध, Madirakshi Asvamedha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com