विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

हैदराबाद : अदालत परिसर में शख्‍स ने पत्नी का गला काटा, लोग बने रहे तमाशबीन

हैदराबाद : अदालत परिसर में शख्‍स ने पत्नी का गला काटा, लोग बने रहे तमाशबीन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हैदराबाद: हैदराबाद में एक अदालत परिसर में ही एक व्यक्ति ने पत्नी का गला काट डाला। शहर के बाहरी इलाके में स्थित राजेंद्र नगर की अदालत में यह घटना तब घटी, जब यह दंपति पति के खिलाफ पत्नी द्वारा दायर कराए गए मुकदमे के सिलसिले में पहुंचा था।

लोगों के सामने ही नागेंदर बाबू ने पत्नी सौजन्या पर छुरे से हमला कर दिया। गला कट जाने के बाद वह गिर पड़ी। उसके गले से बहुत अधिक खून गिर रहा था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सौजन्या पति से गुजारा भत्ता पाने के लिए अदालत से निर्देश जारी कराने के लिए पहुंची थी। उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उसे खर्चे के लिए महीने में पैसे नहीं दे रहा है, क्योंकि उसका दूसरी महिला से नाजायज संबंध हो गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, अदालत परिसर, पत्‍नी का गला काटा, हैदराबाद पुलिस, Man Slit His Wife's Throat, Court Premises, Hyderabad, Hyderabad Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com