विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

हैदराबाद के युवक ने पूछा, क्या वसुंधरा राजे मेरी पत्नी को ढूंढने में मदद कर सकती हैं

हैदराबाद के युवक ने पूछा, क्या वसुंधरा राजे मेरी पत्नी को ढूंढने में मदद कर सकती हैं
हैदराबाद: तेलंगाना के एक युवक ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उसकी लापता पत्नी को ढूंढने में मदद की अपील की है। 28 साल के बी विनय बाबू हैदराबाद के एक बैंक में काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का उसी के परिवारवालों ने एक महीने पहले अपहरण कर लिया था, क्योंकि वे अंतरजातीय विवाह के खिलाफ थे। उसके ससुराल वाले मूलत: राजस्थान के हैं और उन्होंने उसे जोधपुर ले जाने की धमकी भी दी थी।

विनय बाबू ने एनडीटीवी से कहा कि मैं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अपील करता हूं कि कृपया मेरी पत्नी को ढूंढने में मेरी मदद करें। वह 1 महीने से लापता है। मुझे उसकी सुरक्षा की बहुत चिंता है। अगर वह ठीक होती तो मुझे फोन जरूर करती।

ममता से 2013 में हैदराबाद में मिले थे विनय बाबू
विनय बाबू 23 साल की ममता से 2013 में हैदराबाद में मिले थे और उन्होंने 2 महीने पहले ही शादी की थी। उन्होंने दावा किया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष की धमकियों को लेकर वह पत्नी के साथ स्थानीय पुलिस के पास गए थे और पूरे परिवार को काउंसलिंग के लिए समन भी किया गया था। स्थानीय पुलिस ने कहा था कि लड़की को सुरक्षा मुहैया करवाना संभव नहीं है।
 

ममता अचानक गायब हो गई थीं
उसके बाद विनय बाबू ने कहा कि हमारा कुछ अजनबी पीछा करते थे, तब भी जब वे नए घर में शिफ्ट हुए। पिछले महीने जब बाबू काम पर थे तो ममता अचानक गायब हो गई थीं। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लड़की को जबरदस्ती ले जाते हुए देखा।

अपहरण का केस दर्ज
सीनियर पुलिस अधिकारी आनंद रेड्डी ने बताया कि हमने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही हमने एक टीम को जोधपुर भेजा है, लेकिन वे उसे ट्रेस नहीं कर पाए। हम कोशिश कर रहे हैं।

लड़की के परिवारवालों ने भी दर्ज करवाया केस
जोधपुर में ममता के परिवार ने भी पुलिस केस दर्ज करवाया है कि वह शादी के बाद पांच किलो सोना लेकर भाग गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हरेभरे हैदराबाद शहर को मिली “2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” की मान्यता
हैदराबाद के युवक ने पूछा, क्या वसुंधरा राजे मेरी पत्नी को ढूंढने में मदद कर सकती हैं
हाईकोर्ट के रिटायर जज के आवास पर घरेलू हिंसा का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल
Next Article
हाईकोर्ट के रिटायर जज के आवास पर घरेलू हिंसा का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com