विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

हैदराबाद : फीस न भरने की वजह से स्कूल वालों ने किया कथित तौर पर तंग, बच्चे ने की आत्महत्या

हैदराबाद : फीस न भरने की वजह से स्कूल वालों ने किया कथित तौर पर तंग, बच्चे ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद: हैदराबाद के एक स्कूल में नवीं क्लास में पढ़ने वाला मिर्ज़ा सलमान बैग, एक दिन स्कूल से घर लौटा और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. उसने कथित तौर पर फांसी लगा ली और उसके भाई का आरोप है कि फीस न जमा करने की वजह से उसे स्कूल में परेशान किया जा रहा था.

सलमान का भाई बशीर कहता है 'उन्होंने उसकी पैंट उतरवाकर उसे छोटे बच्चों के बीच बिठा दिया.' बताया जा रहा है कि इफह़ाम टैलेंट स्कूल में पढ़ने वाले सलमान को परेशान किया जा रहा था और बुधवार को फीस जमा करने के बाद उसे सरेआम ज़लील किया गया था.

इस मामले के बाद सलमान के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके बाद प्रिंसिपल ख़ाजा ज़ैनुलाबेदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने स्कूल से कुछ दस्तावेज़ ज़ब्द किए हैं और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. छात्रों और शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है.

सलमान के दोस्तों का कहना है कि वह रो रहा था और दोबारा कभी स्कूल न आने की बात कह रहा था. वहीं स्कूल ने किसी भी तरह के उत्पीड़न की बात से इंकार करते हुए कहा है कि सलमान ने किसी निजी वजह से आत्महत्या की है. बच्चे के परिवार का कहना है कि नोटबंदी की वजह से पिछले दो महीने से वह स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, स्कूली छात्र, छात्र ने की आत्महत्या, नोटबंदी, Hyderabad, School Kid Dies, Suicide, Noteban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com