
Republic Day 2021: 72वें गणतंत्र दिवस पर पूरा भारत देश इसका जश्न मना रहा है. अलग-अलग खेल के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर वीडियो शेयर करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई संदेश साझा किए हैं. हाल के समय में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है. वहीं, भारत के पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी अपना परचम देश-विदेशों में लहराया है.
Be proud to be born in this great land and for being a citizen of this glorified land. It gives me immense pleasure to represent our great nation at the international level and I wish you all a Happy Republic Day. #republicday #jaihind #proudindian???????? pic.twitter.com/A1nbS5tNx4
— Rani Rampal (@imranirampal) January 26, 2021
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी ट्वीट कर गणतंत्र दिवस पर देशप्रेम को लेकर ट्वीट किया है. रानी रामपाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस महान भूमि में जन्म लेने के लिए और इस गौरवशाली भूमि के नागरिक होने पर गर्व करें. यह मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत खुशी देता है और मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देती हूं.'
Here's a #RepublicDay message from the #IndianEves! #IndiaKaGame pic.twitter.com/zobEJNOzAT
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 26, 2021
The Indian Men's Hockey Team wishes everyone a happy #RepublicDay! ????????#IndiaKaGame pic.twitter.com/9YVfFUvEaH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 26, 2021
Happy 72nd Republic Day #HappyRepublicDay2021 ???????????????? pic.twitter.com/ZqAHfCdZ8d
— Saina Nehwal (@NSaina) January 26, 2021
गणतंत्र दिवस पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी ट्वीट किया है और देशवासियों को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर फैन्स भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल महिला एकल के दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से हारकर थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थीं.विश्व में 12वीं रैंकिंग की बुसानन के हाथों साइना की लगातार चौथी हार मिली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं