
Indian Hockey Team
India vs Wales, Hockey World Cup: पिछले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने वाले भारत ने उड़ीसा के राउरकेला में बिरसा मुंडा स्टेडियम में जारी FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के तहत वीरवार को खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में वेल्स को 4-2 से हराकर मुकाबला तो जीत लिया, लेकिन वह ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहा. इसका मतलब यह है कि अब उसे अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर खेलना होगा. क्रॉसओवर एक ऐसा सिस्टम, जिसके तहत ग्रुप में नंबर एक के क्वालीफाई करने के बाद दूसरी और तीसरे नंबर की टीम के लिए अंतिम आठ में जगह बनाने का मौका बना रहता है. ऐसे में भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जहां से उसका आगे का भविष्य तय होगा. यह मुकाबला जनवरी 22 को न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा.
तीसरे क्वार्टर तक वेल्स टीम मुकाबले को 2-2 से बराबर करने में सफल रही थी, लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारत ने दो गोल दागे. उसकी ओर से चौथा गोल खेल के 59वेंं मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर किया. भारत के लिए तीसरा गोल आकाशदीप सिंह ने किया, जो उनका दूसरा गोल भी रहा.
इससे पहले तीसरे क्वार्टर में गजब का खेल हुआ. और दोनों ही गोल वेल्स के लिए इसी क्वार्टरमें किए गए. वेल्स के लिए पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर से खेल के 42वें मिनट में फरलांग गारेथ ने किया, तो दो मिनट बाद ही वेल्स के डॉर्पर जैकब ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर दिया और यह बराबरी तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर कायम रही. इसी क्वार्टर में भारत ने इस क्वार्टर में एक और गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-0 किया था. दूसरा मैदानी गोल आकाशदीप सिंह ने किया. भारत ने हाफ टाइम के समय वेल्स पर 1-0 की बढ़त बना रखी थी और यह गोल दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए शमशेर सिंह ने किया था. पहले क्वार्टर में कोई भी टीम एक-दूसरे में गोल करने में नाकाम रही.
Here are the Live Updates of the India vs Wales Men's Hockey World Cup 2023, Straight from the Birsa Munda Stadium in Rourkela
भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, अब क्वार्टरफाइनल में जगह का फैसला क्रॉसओवर मैच से होगा...गुडनाइट
भारत का एक और गोल, मेजबान 4-2 की बढ़त पर. यह गोल खेल के 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने किया था. पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया.
चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत का गोल, 3-2 की बढ़त पर मेजबान. खेल के 45वें मिनट में आकाशदीप सिंह दूसरा खूबसूरत मैदानी गोल किया. और भारत को फिर से बढ़त पर ला खड़ा किया.
वेल्स का तीसरे क्वार्टर में पलटवार, मुकाबला 2-2 की बराबरी पर
वेल्स का एक के बाद एक गोल, मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंचा. वेल्स के पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर से खेल के 42वें मिनट में फरलांग गारेथ ने किया
वेल्स ने किया गोल, पर भारत 2-1 की बढ़त पर. वेल्स के पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर से खेल के 42वें मिनट में फरलांग गारेथ ने किया
भारत को तीसरे क्वार्टर का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला है...क्या होता है?...ओह...बेकार चला गया...
तीसरे क्वार्टर में स्पेन मौका चूक गया पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने से
वेल्स के खिलाफ तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू, भारत की नजर दूसरा गोल करने पर
वेल्स के खिलाफ हुआ हाफ टाइम, भारत 2-0 की बढ़त पर
भारत ने दूसरे क्वार्टर में दागा गोल, 1-0 की बढ़त पर मेजबान. यह गोल खेल के 21वें मिनट में शमशेर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया...एक बेहतरीन गोल...कोई मौका नहीं था वेल्स गोलची के लिए..
पहले क्वार्टर में मौके गंवाए भारत ने, कोई टीम गोल नहीं दाग सकी, आखिरी पलों में भारत ने एक बेहतरीन प्रयास किया था, लेकिन यह गोल में तब्दील नहीं हुआ...कुल मिलाकर दोनों टीमों ने बराबर के स्तर की हॉकी खेली...भारत मौके भुनाता, तो मामला बदल सकता था.
पहला क्वार्टर खत्म होने से पहले भारत की बेहतरीन कोशिश...डी में पहुंचकर शॉट खेला लेकिन वेल्स गोलची सामने थे..टांग से डिफ्लेक्ट हुई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी हिट करने की सही पोजीशन में नहीं थे..
राष्ट्रगान के बाद भारत ने खेल शुरू होते ही शुरुआती ही मिनटों में वेल्स पर हमला बोल दिया है, लेकिन डी मे पहुंचने के बाद भी फायदा नहीं ही हुआ..मतलब साफ है कि आक्रामक हॉकी खेली जाएगी..
भारत और वेल्स दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर...राष्ट्रगान चल रहा है..