विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

Yoga For Lungs Health: फेफड़ों में जमा कफ को दूर करने में मददगार हैं ये योगासन

Yoga For Lungs Health: हवा की थैलियां फ्लूएड (प्यूरुलेंट) से सूज सकती हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ, बुखार, ठंड लगना और खांसी हो सकती है. बैक्टीरिया और वायरस निमोनिया का कारण बन सकते हैं.

Yoga For Lungs Health: फेफड़ों में जमा कफ को दूर करने में मददगार हैं ये योगासन
Yoga For Lungs: निमोनिया की वजह फेफड़ों में जम गया है फ्लुएड, ये प्राणायाम आएंगे आपके काम.

निमोनिया की वजह से एक या दोनों फेफड़ों में हवा की थैली फूल जाती है. हवा की थैलियां फ्लूएड या मवाद (प्यूरुलेंट) से सूज सकती हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ, बुखार, ठंड लगना और खांसी हो सकती है. बैक्टीरिया और वायरस निमोनिया का कारण बन सकते हैं. यहां हम आपको कुछ प्राणायाम बता रहे हैं जिनके जरिए आप नेचुरल तरीके से फेफड़े में जमा फ्लुएड से राहत पा सकते हैं.

फेफड़ों में जमा कफ को दूर करने में मददगार प्राणायाम-

1. कपालभाति

करने का तरीका-

  • किसी भी आरामदायक स्थिति (जैसे सुखासन, अर्ध पद्मासन, या पद्मासन) में बैठें
  • अपनी पीठ सीधी रखें.
  • अपनी आंखें बंद करें
  • अपनी हथेलियों को अपने घुटनों पर ऊपर की ओर रखें.
  • सामान्य रूप से श्वास लें; एक छोटी, लयबद्ध सांस के साथ सांस छोड़ने पर ध्यान दें.
  • आप अपने पेट का उपयोग डायफ्राम और फेफड़ों को संकुचित करके बलपूर्वक सारी हवा बाहर निकालने के लिए कर सकते हैं.

Winter Diet For Diabetics: सर्दियों में डायबिटीज रोगी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में खाएं ये चीजें, काबू में आने लगेगा ब्लड शुगर

2. भस्त्रिका प्राणायाम

करने का तरीका-

  • आराम से बैठ जाएं (जैसे सुखासन, अर्धपद्मासन, या पद्मासन)
  • अपनी पीठ को सीधा करें और अपनी आंखें बंद कर लें.
  • अपनी हथेलियों को अपने घुटनों पर प्रप्ति मुद्रा में रखें.
  •  गहरी सांस लें और पूरी तरह से सांस छोड़ें.
  •  सांस लेने और छोड़ने का अनुपात 1:1 होना चाहिए. उदाहरण के लिए, यदि आप छह गिनती के लिए श्वास लेते हैं, तो आपको छः गिनती के लिए श्वास छोड़ना भी होगा.

Late Night Cravings: लेट नाइट क्रेविंग हो सकती है सेहत के लिए खतरनाक, ऐसे मैनेज करें अपना रिस्क

3. अनुलोम विलोम प्राणायाम

करने का तरीका-

  • सुखासन, अर्ध पद्मासन, वज्रासन या पूर्ण पद्मासन में आराम से बैठ जाएं.
  • जैसे ही आप सांस लेते हैं, धीरे-धीरे अपने बाएं नथुने को अपने अंगूठे से बंद कर लें और अपने पैरों को झुका लें.
  • अब अपने दाहिने नथुने से सांस छोड़ें.
  • सांस लेने के बाद अपने दाहिने वायु मार्ग को बंद करें ताकि आप केवल बाएं से सांस छोड़ सकें.
  • इस प्रक्रिया को आप कम से कम पांच मिनट तक करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pranayam For Lungs, Pranayam, फेफड़ों के लिए प्राणायाम, Yoga For Lungs Health, Yoga For Lungs Recovery, Yoga For Cough, Fluid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com