
World Patient Safety Day: विश्व रोगी सुरक्षा दिवस हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है. आइए ऐसे में जानते हैं अगर एक मरीज डॉक्टर के पास जाता है तो उसे किन बातों का ध्यान रखना होगा.
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का इतिहास| History of World Patient Safety Day
साल 2019 में, 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने विश्व रोगी सुरक्षा दिवस को वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. WHO ने हर साल वैश्विक अभियान शुरू किए, जिसमें रोगी सुरक्षा के भीतर विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जैसे कि सुरक्षित प्रसव, दवा सुरक्षा और रोगियों और देखभाल करने वालों का सशक्तिकरण आदि.
डॉक्टर के पास जाते समय रोगी को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | What should a patient keep in mind while visiting a doctor
डॉक्टर के पास जाते समय, मरीजों को सवालों की एक सूची बनाकर, अपनी मौजूदा दवाओं को समझकर, मेडिकल हिस्ट्री या टेस्ट की रिपोर्ट लेकर जाना चाहिए. इसी के साथ डॉक्टर के साथ खुले और ईमानदार रहना, अपने लक्षण और परेशानी के बारे में सभी बातें शेयर करने के लिए तैयार रहना चाहिए. याद रखें जितना अच्छे से खुलकर आप डॉक्टर को अपनी बीमारी के बारे में बताएंगे उतना ही सही से आपका इलाज होगा.
ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
डॉक्टर से मिलने के बाद रोगी इन बातों का रखें ध्यान | Patients should keep these things in mind after meeting the doctor
निर्देशों का पालन करें: सुनिश्चित करें कि डॉक्टर ने जो भी सिफारिश (Recommendations) लिखी है, उसे समझें और उनका सावधानीपूर्वक पालन करें.
फॉलो-अप जरूर करें: किसी बीमारी को लेकर अगर आप डॉक्टर से मिलते हैं, तो उसके बाद फॉलो-अप जरूर करें. ताकि भविष्य में उस बीमारी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी आपको झेलनी न पड़े, साथ ही आप अपनी सेहत को लेकर अपडेट रहें.
रिकॉर्ड रखें: अपनी दवाओं, अपॉइंटमेंट और अपने स्वास्थ्य में किसी भी बदलाव का रिकॉर्ड रखें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को दिखाएं.
Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं