विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2020

World Leprosy Day: छूने से नहीं फैलता है कुष्ठ रोग! जानें क्या होता है कुष्ठ रोग, लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय

What Is Leprosy: कुष्ठ रोग को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम (Prevention) के लिए यह दिन मनाया जाता है. कुष्ठ रोग को कई लोग लाइलाज मानते हैं, लेकिन कुष्ठ रोग का इलाज (Treatment Of Leprosy) आसानी से हो सकता है.

World Leprosy Day: छूने से नहीं फैलता है कुष्ठ रोग! जानें क्या होता है कुष्ठ रोग, लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय
Leprosy: कुष्ठ रोग के लक्षणों और कारणों को जानना जरूरी है.

World Leprosy Day 2020: कुष्ठ रोग सभी के लिए डरावना और बुरे सपने जैसा हो सकता है. हर साल 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस (World Leprosy Day) दुनिया भर में मनाया जाता है. कुष्ठ रोग को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम (Prevention) के लिए यह दिन मनाया जाता है. कुष्ठ रोग को कई लोग लाइलाज मानते हैं, लेकिन कुष्ठ रोग का इलाज (Treatment Of Leprosy) आसानी से हो सकता है. लेप्रोसी के मरीज़ों को अक्सर छुआछूत, कोढ़ और सामाजिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. कई लोग मानते हैं कि यह छूने से फैलता है. जबकि ऐसा नहीं है कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलता है! संक्रामक बीमारी (Infectious Disease) होने के बावजूद यह छूने या हाथ मिलाने, साथ में उठने-बैठने से नहीं फैलती. कुष्ठ रोग की रोकथाम (Prevention Of Leprosy) के लिए आज दुनियाभर में कई कदम उठाए जा रहे हैं. कुष्ठ रोग के लक्षण (Symptoms Of Leprosy) हाथ, पैर, मुंह जैसे एक्पोज या खुले अंगों और उनकी पेरीफेरल नर्व्स को प्रभावित होती हैं. इसमें ऑक्सीजन की सप्लाई पर भी असर हो सकता है. यहां जानें कुष्ठ रोग क्या है, लक्षण,कारण और बचाव के उपाय और भी बहुत कुछ...

चावल हैं ब्लड शुगर और डायबिटीज के लिए खतरनाक, रोजाना चावल खाने से बढ़ जाता है टाइप 2 डायबिटीज का खतरा!

कुष्ठ रोग के लक्षण | Symptoms Of Leprosy

- त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, जो चपटे और फीके रंग के दिखते हैं.
- पैरों के तलुओं पर ऐसा घाव जिसमें दर्द न हो.
- मांसपेशी में कमज़ोरी
- हाथ, बांह, पैर में सुन्नता
 

क्या सी-फूड से फैल सकता है कोरोनावायरस? डॉक्टर ने बताया जवाब, जानें कोरोनावायरस के बारे में और भी बहुत कुछ...

- छाती पर बड़ा, अजीब से रंग का घाव या निशान.
- चेहरे या कान के आस-पास गांठें या सूजन, जिसमें दर्द न हो.
- त्वचा के प्रभावित हिस्सों का सुन्न पड़ जाना.
- आंखों की समस्याएं, जिनसे अंधापन तक हो सकता है.
- पैरालिसिस या हाथों और पैरों का अपंग होना.

प्याज है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए गजब का सुपरफूड! जानें डाइबिटीज में कैसे खाएं

5vmqo45oWorld Leprosy Day: कुष्ठ रोग के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से वर्ल्ड लेप्रोसी डे मनाया जाता है

क्या होता है कुष्ठ रोग | What Is Leprosy

कुष्ठ रोग एक संक्रमण वाला रोग है, जिसका असर स्किन, श्वसन तंत्र, आंखों और कई तंत्रिकाओं पर पड़ सकता है. इसे हेन्संस रोग भी कहा जाता है. कुष्ठ रोग मायकोबैक्टीरियम लैप्री नामक जीवाणु सो होता है. यह बीमारी छूने से नहीं फैलती, लेकिन मरीज के साथ लगातार संपर्क में रहने से संक्रमण हो सकता है. कुष्ठ रोग तंत्रिका को नुकसान पहुंचाने के साथ, मांसपेशियों की कमजोरी और त्वचा घाव पैदा कर सकता है. यह रोग आमतौर पर तब फैलता है जब एक संक्रमित रोगी खांसी या छींकता है.

ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा

कैसे फैलता है कुष्ठ रोग |  What causes leprosy

असल में माइकोबैक्टीरियम नामक जीवाणु की वजह से कुष्ठ रोग होता है. जब को एक संक्रमित व्यक्ति छींकता या खांसता है, तो उसकी सांस के जरिए यह संक्रमण फैलता है. कुष्ठ रोग को बहुत ज्यादा संक्रामक नहीं माना जाता है. हां, यह ध्यान रखने वाली बात है कि ज्यादा समय तक ऐसे इंसान के साथ रहने से जिसे कि कुष्ठ रोग है इससे संक्रमित होने की अधिक संभावना होती है

कुष्ठ रोग दिवस मनाने का इतिहास

कुष्ठ रोग फ्रांस के समाजसेवी राउल फोलेरो द्वारा 1954 में सबसे पहले मनाया और स्थापित किया. इसका उद्देश्य कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इस बीमारी के बारे में बताना है.

मुंह पर पानी वाले छाले हो सकते हैं हर्पीज़! जानिए क्या होता है Herpes, प्रकार, कारण, लक्षण और असर

ooutbb28World Leprosy Day: कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है

कुष्ठ रोग का इलाज | Treatment Of Leprosy

1995 में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने हर तरह के कुष्ठ रोग के इलाज के लिए मल्टीड्रग थेरेपी तैयार की थी. अच्छी बात यह है कि यह थेरेपी पूरी दुनिया में फ्री में उपलब्ध है. इसके अलावा एंटीबायोटिक दवाओं से भी इसका इलाज संभव है. आपका डॉक्टर यह तय करता है कि कौन से एंटीबायोटिक इसके लिए इस्तेमाल किए जाने चाहिए. इस रोग में डॉक्टर एक ही बार में एक से ज्यादा एंटीबायोटिक दे सकता है. 

क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय

कुष्ठ रोग से बचाव के उपाय

- लक्षणों पर निगरानी रखना और गंभीर मामलों पर ध्यान देना.
- चोट से बचें और घाव को साफ रखें.
- बच्चों में कुष्ठ रोग की संभावना व्यस्कों से अधिक होती है इसलिए बच्चों को हमेशा संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें.
- कुष्ठ रोग को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि जल्द से जल्द इसका निदान कर इलाज किया जाए.
- लम्बे समय तक अनुपचारित, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न रहें.

Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्‍सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video


और खबरों के लिए क्लिक करें

कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार हैं ये होम्‍योपैथ‍िक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं, आयुष ने जारी की एडवाइजरी

तेजी से घटाना है वजन और मोटापा, तो ये 3 योगासान करेंगे कमाल, कम होगी पेट की चर्बी

क्‍या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी हो सकती है? क्या कहते हैं डॉक्‍टर्स

प्रेगनेंसी में बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, जानें गर्भावस्था में डायबिटीज होने का कारण और बचाव के उपाय!

मेथी के दाने डायबिटीज, ब्लड शुगर के साथ कील मुंहासों के लिए हैं कमाल! पीरियड्स में भी फायदेमंद, जानें कैसे बनाएं मेथी का पानी

वजन घटाने के साथ ब्लड शुगर लेवल और डायबिटीज के लिए गजब है यह एक चीज, हाई बीपी में भी कमाल!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com