Blood Types Explained - A, B, AB and O: हमारे शरीर में दौड़ रहा खून आठ अलग अलग ब्लड ग्रुप का बना होता है. ये ब्लड ग्रुप होते हैं- A, B, AB और O पॉजिटिव और नेगेटिव, जिसके आधार पर तय होता है कि किसी बुरे वक्त में हमें जो ब्लड चढ़ेगा या हम किसी की मदद के लिए आगे आते हुए जो ब्लड डोनेट करेंगे वो किसे कर सकते हैं, या फिर किसका ब्लड हमारा शरीर एक्सेप्ट करेगा. इसके लिए ये समझना जरूरी है कि खून तो सबका एक समान है फिर उसका ग्रुप अलग कैसे हो सकता है.
क्या होता है ब्लड ग्रुप? (Blood types: What are they and what do they mean)
किसी भी व्यक्ति का खून रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा जैसे कंपोनेंट्स से मिलकर बनता है, लेकिन ये सभी कंपोनेंट्स ब्लड ग्रुप तय नहीं करते. ब्लड ग्रुप तय होता है शरीर में मौजूद एंटीबॉडीज और एंटीजन्स से. एंटीबॉडीज एक तरह का प्रोटीन है जो प्लाज्मा में होता है. शरीर में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर उसे रोकने के लिए सबसे पहले एंटीजन ही एक्टिव होते हैं.
बेहद रेयर है गोल्डन ब्लड ग्रुप, विश्व में महज 43 लोगों के शरीर में है Golden Blood ग्रुप का खून
कौन किसे दे सकता है खून?
चार ब्लड ग्रुप पॉजिटिव और नेगेटिव में बंटे होते हैं. खून देते समय ये जान लेना जरूरी होता है कि जिसे खून दिया जा रहा है और जिसका खून लिया जा रहा है, दोनों का ग्रुप मैच करता है या नहीं. इसे मोटे तौर पर कुछ इस तरह समझ सकते हैं.
Who can donate blood to whom chart: यहां जानें कौन किसे रक्तदान कर सकता है.
- ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप अमूमन सभी को खून दे सकता है. इसलिए इन्हें यूनिवर्सल डोनर भी कहते हैं. इस ब्लड ग्रुप के लोग सभी पॉजिटिव आरएच वालों को अपना खून दान कर सकते हैं. लेकिन खून लेने की बात आती है तो वो सिर्फ अपने ब्लड ग्रुप से ही खून ले सकते हैं.
- ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के लोग अपने ब्लड ग्रुप के अलावा एबी पॉजिटिव वाले को खून दे सकते हैं.
- ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप है तो ए नेगेटिव और पॉजिटिव के साथ ही एबी नेगेटिव और पॉजिटिव ब्लड ग्रुप को खून दिया जा सकता है.
- बी पॉजिटिव वाले बी और एबी पॉजिटिव दोनों को खून दे सकते हैं.
- बी नेगेटिव वाले बी पॉजिटिव, नेगेटिव और एबी पॉजिटिव, निगेटिव इन चारों ग्रुप को खून दे सकते हैं.
- ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप सभी ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकता है.
- एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप हो तो व्यक्ति सेम ब्लड ग्रुप में ही खून दे सकता है.
- एबी नेगेटिव वाले एबी नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों को खून दे सकते हैं.
तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं