विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

आखिर क्यों हैरत में पड़ गई दुनिया जब 2 वजाइना और गर्भाशय वाली महिला ने कर दिया ये काम

एक महिला की 2 वजाइना, 2 गर्भाशय और 2 बच्‍चेदानी के मुंह थे इस वजह से महिला को प्रसव के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्टेफनी को 23 साल की उम्र में जब प्राइवेट पार्ट में दर्द हुआ तो वे डॉक्टर के पास गई थीं. तब उन्हें अपनी इस स्थिति का पता चला था.

आखिर क्यों हैरत में पड़ गई दुनिया जब 2 वजाइना और गर्भाशय वाली महिला ने कर दिया ये काम
एक महिला की 2 वजाइना, 2 गर्भाशय और 2 बच्‍चेदानी के मुंह थे.

एक मां को अपनी प्रेगनेंसी के दौरान बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि मां बनना महिला के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है. इसके साथ ही प्रेगनेंसी और प्रसव के दौरान कई बार कुछ जटिलताएं भी आती हैं, जिससे प्रेगनेंसी और दर्दनाक हो सकती है. ये सभी कॉम्प्लीकेशन खुशी को गम में बदल सकती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक महिला की 2 वजाइना, 2 गर्भाशय और 2 बच्‍चेदानी के मुंह थे इस वजह से महिला को प्रसव के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इन मुश्किलों से उबरने में डॉक्टर्स की टीम ने पूरी कोशिश की और महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. मामला काफी गंभीर था लेकिन डॉक्टरों की सूझबूझ की वजह से महिला आज एक बच्ची की मां बन चुकी हैं. 

इस उम्र में चला था इस कंडिशन का पता:

2 योनि के साथ पैदा हुई इस महिला का नाम स्टेफनी हैक्सटन है और उनके पार्टनर का नाम बेन लुएड्टके है. वे स्टेफनी अलास्का की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 29 साल है. स्टेफनी को 23 साल की उम्र में जब प्राइवेट पार्ट में दर्द हुआ तो वे डॉक्टर के पास गई थीं. तब उन्हें अपनी इस स्थिति का पता चला था. स्टेफनी को जब से इस बारे में पता लगा तो उसके बाद से उन्हें हमेशा डर लगा रहता था कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी.

Covid -19: सामने वाले में नहीं दिख रहे लक्षण फिर भी आपको कर सकता है संक्रमित, तो यहां है पता करने का तरीका

रिपोर्ट की मानें तो उनकी बेटी केवल उनके बाएं गर्भाशय में बढ़ी हुई थी, जिसके कारण उनका बेबी बंप भी असामान्य था. इस समस्या को यूटेरस डिडेलफिस कहा जाता है. यूटेरस डिडेलफिस वह शब्द है जब एक महिला दो गर्भाशय के साथ पैदा होती है. दुर्लभ स्थिति वाले मरीजों में डबल गर्भाशय ग्रीवा और योनि भी हो सकती है.

किन महिलाओं को होता है यूटेरस डिडेलफिस?

यूटेरस डिडेलफिस 5 हजार महिलाओं में से 1 को प्रभावित करती है. इस स्थिति के कारण गर्भपात या समय से पहले जन्म का जोखिम बढ़ जाता है क्योंकि गर्भाशय का आकार छोटा हो जाता है. यूटेरस डिडेलफिस में गर्भ धारण करना कठिन हो सकता है, क्योंकि कभी-कभी गर्भाशय की भीतरी दीवार को ढकने वाले टिश्यू पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाते.

ऑयली स्किन है तो हफ्ते में 2 बार लगाएं ये नेचुरल फेशियल मास्क, गर्मियों में भी चमकती रहेगी स्किन

कई लड़कियों को यूटेरस डिडेलफिस के बारे में तब तक पता नहीं चलता, जब तक उन्हें प्राइवेट पार्ट में दर्द या असामान्य मासिक धर्म की शिकायत नहीं होती. हालांकि कई महिलाओं को अपनी इस कंडीशन को लेकर कोई लक्षण नहीं दिखते.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com