विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

Padmasana: योगासन करने से पहले क्यों जरूरी है पद्मासन? कैसे करें पद्मासन और क्या हैं इसके फायदे?

Why Is Padmasana Important: योग आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. न सिर्फ यह आपकी बॉडी को फिट (Fit Body) रखने में मदद करता है बल्कि कई बीमारियों को दूर करने का नेचुरल उपाय भी हो सकता है. योग करने के फायदे (Benefits Of Yoga) अनेक हैं.

Padmasana: योगासन करने से पहले क्यों जरूरी है पद्मासन? कैसे करें पद्मासन और क्या हैं इसके फायदे?
Padmasana: यहां जानें पद्मासन करते समय किन बातों का रखें ध्यान

Padmasana Benefits: योग आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. न सिर्फ यह आपकी बॉडी को फिट (Fit Body) रखने में मदद करता है बल्कि कई बीमारियों को दूर करने का नेचुरल उपाय भी हो सकता है. योग करने के फायदे (Benefits Of Yoga) अनेक हैं. योग कई तरह के होते हैं. यहां तक की अलग-अलग परेशानियों के लिए अलग तरह के योगासन बताए जाते हैं. जैसे डायबिटीज के लिए योगासन (Yoga For Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर के लिए योगासन (Yoga For High BP), ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए योगासन, वजन घटाने के लिए योगासन (Yogasan For Weight Loss), पेट की चर्बी कम करने के लिए योगासन, और भी कई योगासन हैं जिन्हें रोजाना अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी जाती है. योगासन आपको स्वस्थ रखने का सबसे आसान और सुरक्षित विकल्प हैं. योगासन न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य (mental Health) के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन आप चाहे जो भी योगासन करें हर योगा से पहले पद्मासन या कमलासन का अभ्यास करना जरूरी माना जाता है.

High Protein Drink: पाचन और डायबिटीज के लिए सस्ती लेकिन असरदार है प्रोटीन से भरपूर यह ड्रिंक, जानें कैसे करें तैयार

योगासनों से पहले जरूरी है? | Why Is Padmasana Important

अगर किसी योग का अभ्यास करने जा रहे हैं तो जान लें किसी भी योगासन को करने से पहले पद्मासन जरूर करें. पद्मासन को सभी योगासनों से पहले करने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि योगासन सिर्फ फिजिकल या मेंटल एक्टिविटी नहीं है, बल्कि एक तरह की साधना है. माना जाता है कि योगासन को हर तरह की मनोस्थिति में नहीं किया जा सकता है. इसलिए किसी भी योगासन करने से पहले पद्मासन करने की सलाह दी जाती है. 

Weight Loss: लॉकडाउन में पतली कमर और Slim Body पाने के लिए असरदार हैं ये 5 तरीके!

07cetj2gPadmasana: किसी भी योग को करने से पहले क्यों करना चाहिए पद्मासन 

Food For Stress Relief: इन पौष्टिक फूड्स का सेवन कर तनाव और Anxiety से पाएं छुटकारा

ऐसे करें पद्मासन का अभ्यास?

- शांत चित मन के साथ नीचे किसी आसन पर बैठ जाएं.
- अब अपने दाएं पैर को मोड़कर बाईं जांघ पर रख लें और बाएं पैर को मोड़कर दाईं जांघ पर रख लें. 
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके पैर के तलवे आपके पेट को छूते हुए होने चाहिए.
- दोनों हाथों को ज्ञान मुद्रा में करके सही से बैलेंस बनाएं.
- आंखों को बंद करें और सांसों को भीतर खींचें और बाहर करें.
- पद्मासन ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में काफी फायदेमंद माना जाता है.
- इस समय आपका पूरा ध्यान अपनी सांसों पर होना चाहिए. 
- 5-10 मिनट इस तरह अभ्यास करने के बाद आप कोई भी योगासन कर सकते हैं.

Yoga For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कारगर हैं ये 5 योगासन, घर बैठे कंट्रोल होगा डायबिटीज!

ये होते हैं पद्मासन के लाभ

- मन की शांति और स्ट्रेस को दूर करने में फायदेमंद.
- पद्मासन करने से आपकी एकाग्रता बढ़ सकती है.
- पद्मासन के अभ्यास से आपकी याददाश्त तेज हो सकती है.
- गुस्से को कंट्रोल करने और मन के विकारों को दूर करने में मदद मिल सकती है.
- चिड़चिड़ेपन की समस्या और मन की चंचलता कम हो सकती है.
- यह आपकी रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद हो सकता है.
- इस आसन को करने से तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं में लाभ मिलता है.

Immunity Mistakes: आपकी आदतों में शुमार रोजाना की जाने वाली ये 6 गलतियां Immune System को करती हैं कमजोर!

पद्मासन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

पद्मासन करते समय आपके आसपास शांत माहौल होना चाहिए. पद्मासन का अभ्यास खाली पेट में किया जाना चाहिए. इसे करने का सबसे सही समय सुबह का होता है, लेकिन अगर आप शाम को भी इस आसन का अभ्यास करना चाहते हैं, तो कम से कम खाने के 2 घंटे बाद ही करें.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

गाय या भैंस दोनों में से किसका दूध है ज्यादा फायदेमंद? जानें किसमें होती हैं ज्यादा कैलोरी और प्रोटीन!

Skin Care Tips: स्किन की खोई हुई चमक पाने के लिए 20 से 35 की उम्र में इस Skin Care Routine को करें फॉलो

Hair Care Tips: बालों के टूटने और झड़ने से हैं परेशान, तो जानें बालों में तेल लगाते समय क्या करें और क्या नहीं!

Get Rid Belly Fat: लॉकडाउन में बढ़ रहा है पेट? करें ये 4 योगासन और घटाएं पेट पर जमी चर्बी और दूर करें तनाव

Food For Blood Circulation: ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करेंगे ये 4 सुपरफूड्स, दिल के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंंद!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com