विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

रोजाना ब्रश करने पर भी क्यों पीले रहते हैं दांत? ये हो सकते हैं कारण, जानें पीले दांतों को सफेद कैसे करें

Causes of Yellow Teeth: आपकी पर्सनालिटी को निखारने में आपके दांत भी बड़ी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में जब आपके दांत पीले या काले नजर आते हों तब आपका खुलकर हंसना भी मुश्किल हो जाता है.

रोजाना ब्रश करने पर भी क्यों पीले रहते हैं दांत? ये हो सकते हैं कारण, जानें पीले दांतों को सफेद कैसे करें
दांतों के पीलेपन का कारण | Causes of Yellow Teeth

Causes of Yellow Teeth: मोती जैसे चमकते दांत आपके व्यक्तित्व को निखारने में मदद करते हैं. लेकिन अगर आपके दांत पीले हों तो ये देखने में तो ख़राब नजर आते ही हैं, वहीं कई बार आपकी शर्मिंदगी की वजह भी बन जाते हैं. जिसकी वजह से आप चाहकर भी खुलकर मुस्कुरा नहीं पाते हैं. दरअसल दांतों के पीलेपन की कई वजह हो सकती हैं. जिन पर गौर करके दांतों के पीलेपन को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है. तो आइये जानते हैं दांतों के पीलेपन की वजहें क्या-क्या होती हैं और इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए.

दातों के पीलेपन की वजहें (Reasons for yellowing of teeth)

1. बढ़ती उम्र : 

आपके दांतों का पीलापन बढ़ती उम्र की वजह से भी हो सकता है. दरअसल आपके दांतों के लगातार इस्तेमाल और दांतों पर लगने वाली तमाम चीजों की वजह से दांतों पर पाया जाने वाला मजबूत, सफेद सुरक्षा कवर जिसे एनेमेल कहा जाता है, कम हो जाता है और दांतों का पीलापन बढ़ने लगता है.  

2. सफाई न करना

दांतों की साफ-सफाई न करना भी दांतों के पीलेपन की वजह हो सकती है. अगर आप नियमित रूप से दांतों की सफाई नहीं करते हैं और फ्लॉस की मदद नहीं लेते हैं तो इससे दांतों में प्लाक और टार्टर बनता है. जो दांतों के पीलेपन की वजह बन सकता है.

इसे भी पढ़ें : बार-बार गर्म करने से 'जहर' बन जाती हैं ये चीजें, जानें किन चीजों को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए, सेहत के लिए है खतरनाक 

3. स्मोकिंग करना

तंबाकू वाले प्रोडक्ट जैसे सिगरेट और पाइप से निकलने वाला धुआं आपके दांतों को काला करने में भूमिका निभा सकते हैं. अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो  आपके दांत काले और गंदे हो सकते हैं. ऐसे में आपको स्मोकिंग करने से बचना चाहिए.  

4. बीमारी और दवाओं का सेवन

आपकी बीमारी और दवाएं भी दांतों के कालेपन की वजह बन सकती हैं. ऐसे में अगर आप बीमार हैं और दवाओं का सेवन करते हैं, तो भी आपके दांतों में कालापन आ सकता है. इतना ही नहीं कुछ मेडिसिन बच्चों के दांतों के पीलेपन की वजह भी बन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें : क्या दांत दर्द से भी हो सकता है सिर में दर्द, जानिए इसका कारण और बचने के उपाय 

5. जेनेटिक हो सकती है वजह

दांतों के पीले और काले होने के पीछे की वजह कई बार जेनेटिक भी हो सकती है. संभव है कि आपको अपनी फैमिली से ऐसा एनामेल मिला हो जो अन्य लोगों के तुलना में अधिक पीलापन लिए हुए हो.  

दांतों का पीलापन दूर करने के उपाय | How to get rid of yellow teeth

कभी-कभी, धूम्रपान, शराब का सेवन और अत्यधिक कैफीन के सेवन जैसी खराब लाइफस्टाइल के कारण दांत पीले और दागदार हो जाते हैं. इन चीजों से दूरी बना कर आप पीलेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

दांतों को पीलेपन से बचाने के लिए उनकी अच्छे से सफाई करें. नियमित ब्रश करें. दिन में दो बार ब्रश करना अच्छा है.

Colon Cancer: चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर! Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com