
एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की बेटी पायल डिकी सिन्हा (Dicky Sinha) का गुरुवार देर रात देहांत हो गया. पायल सिन्हा लंबे काफी समय से बीमार थीं. स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार वे जुवेनाइल डायबिटीज (Juvenile Diabetes ) से परेशान थीं. खबरों के अनुसार पायल साल 2017 से ही अस्पताल में भर्ती थीं और साल 2018 में वे कोमा में चली गई थीं. खबरों की मानें तो पायल सिन्हा की सही तरह से देखभाल नहीं की गई थी. एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और उनके पति जयंत मुखर्जी (Jayanta Mukherjee) के ये आरोप थे कि डिकी सिन्हा (Dicky Sinha) पायल का सही तरह से ध्यान नहीं रख रहे थे.
Blood Sugar Levels Naturally: डायबिटीज में आंवला के हैं कई फायदे, पढें
क्या होता है जुवेनाइल डायबिटीज? (What Is Juvenile Diabetes)
पायल सिन्हां जुवेनाइल डायबिटीज (Juvenile Diabetes) से पीड़ित थीं. ऐसे में यह खबर पढ़ कर हो सकता है कि आप जानना चाहें कि जुवेनाइल डायबिटीज क्या होता है. तो आपको बता दें कि यह टाइप-1 डायबिटीज का ही एक नाम है. जुवेनाइल डायबिटीज के केस ज्यादातर 18 साल की कम उम्र के बच्चों में देखे जाते हैं. इस स्थित में शरीर में बनने वाले इंसुलिन की मात्रा बहुत कम होती है. पेन्क्रियाज अपना काम ठीक तरह नहीं कर पाते, नतीजतन इंसुलिन कम बनता है. जब इंसुलिन बनना कम होता है तो ब्लड शुगर लेवल प्रभावित होने लगता है. जो कई तरह के रोगों को बुलावा दे सकता है.
Diabetes Remedies: बस ये एक चीज कंट्रोल करेगी ब्लड शुगर, डायबिटीज के लिए घरेलू नुस्खे
जुवेनाइल डायबिटीज के लक्षण क्या होते हैं? (Symptoms of Juvenile Diabetes)
जैसा कि हमने पहले बताया जुवेनाइल डायबिटीट बच्चों या किशोरों में देखने को मिलता है. यह 18 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है. अब यह जरूरी हो जाता है कि टाइप-1 डायबिटीज के लक्षण को सही समय पर पहचान कर इसके लिए उपाय किए जा सकें. जुवेनाइल डायबिटीज के कुछ शुरुआती लक्षण हैं -
- बार-बार प्यास लगना या प्यास का न बुझना.
- पानी की प्यास बढ़ने के साथ ही साथ बार-बार यूरिन आना भी जुवेनाइल डायबिटीज के लक्षणों में से एक है.
- बच्चे अक्सर जुवेनाइल डायबिटीज में रात के समय बिस्तर गीला कर देते हैं.
- जुवेनाइल डायबिटीज में बच्चे अक्सर तेज भूख का अनुभव करते हैं.
- तेजी से वजन घटना.
- मूड स्विंग्स और नजरों का कमजोर होना भी टाइप 1 डायबिटीज के लक्षणों में से एक है.
Ayurvedic Remedies: डायबिटीज को दूर भगा देंगी ये 4 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

Juvenile Diabetes Symptoms: टाइप 1 डायबिटीज का असर बच्चों की भूख पर साफ नजर आता है.
Remedies For Diabetes: सर्दियों में खाएं ये बस 4 चीजें, ड़ायबीटिज होगी कंट्रोल
जुवेनाइल डायबिटीज के कारण (Cause of Juvenile Diabetes)
जुवेनाइल डायबिटीज के कारणों का पता अभी तक लगाया नहीं जा सका है. इसे ऑटो-इम्यून डिसीज के तौर पर देखा जाता है. यह आनुवांशिक या वायरस का संक्रमण भी हो सकती है.
Diabetes Diet: सर्दियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करेगी ये चीज, आज ही करें आहार में शामिल
जुवेनाइल डायबिटीज से बचाव के उपाय (Juvenile Diabetes Prevention)
- सबसे जरूरी है कि लक्षणों को समझ कर समय रहते डॉक्टर से सलाह मश्वरा करें. इसके बाद डॉक्टर के कहे अनुसार दवाएं लें.
- ज्यादा देर तक खाली पेट न रहें.
- जब भी डॉक्टर ने कहा हो उस समय पर टेस्ट जरूर कराएं.
- बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाएं.
- जंक फूड से दूर रहें.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
क्या है खतना, इससे जुड़ी मान्यताएं और पूरा सच, यहां जानें
क्या सेक्स के दौरान पुरुषों को भी होता है दर्द?
बिस्तर पर उन खास पलों का बढ़ाना है समय, तो ध्यान रखें ये 5 बातें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं