विज्ञापन

फिल्म गुड्डी के लिए जया बच्चन नहीं, यह एक्ट्रेस थी पहली पसंद, इनकार के बाद डायरेक्टर बर्बाद करना चाहता था करियर, फिल्मों से निकलवाया और...

हिंदी सिनेमा का यह दिग्गज डायरेक्टर इस पॉपुलर एक्ट्रेस का करियर बर्बाद करने में लगा गया था. जानें इस एक्ट्रेस ने क्या की थी गलती.

फिल्म गुड्डी के लिए जया बच्चन नहीं, यह एक्ट्रेस थी पहली पसंद, इनकार के बाद डायरेक्टर बर्बाद करना चाहता था करियर, फिल्मों से निकलवाया और...
इस फेमस एक्ट्रेस के आगे गिड़गिड़ाया था ये दिग्गज डायरेक्टर
नई दिल्ली:

'रिमझिम गिरे सावन' और 'वो क्या है.. एक मंदिर है' जैसे सदाबहार गानों में नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का सिनेमा में अपना एक दौर था. वह इतनी खूबसूरत थी कि कई डायरेक्टर्स उन पर फिदा थे. मौसमी ने हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक काम किया और अपने अभिनय की एक अमिट छाप छोड़ी. बात करेंगे उस किस्से की, जिसमें दिग्गज डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने उनसे माफी मांगी थी. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. मौससी ने ऋषिकेश के 1992 में आए टीवी शो तलाश में काम किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि ऋषिकेश ने कैसे उनके करियर को बड़ा नुकसान पहुंचाया.

'मैं तुम्हारा करियर बर्बाद करने में लगा था'
दिग्गज अदाकारा ने अपने हालिया इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. शो तलाश से जुड़ी बातों के बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार ऋषिकेश के बुलाने पर वह उनके घर गई थी. एक्ट्रेस ने बताया,  'ऋषिकेश संग हमारे पारिवारिक रिलेशन भी हैं, जब मैं उनके घर गई तो उन्होंने इस बात को कबूला कि उन्होंने मेरे करियर को नुकसान पहुंचाया है, उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स से मुझे अलग किया था'. एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'वो ठीक से चल नहीं पाते थे, उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा इंदू मुझे माफ कर देना, मैं तो तुम्हारा करियर बर्बाद कर रहा था, तुम्हें याद होगा कि तुमने एक फिल्म की कहानी सुनी और तुम उसे करना चाहती थी, लेकिन मैंने तुम्हें कास्ट नहीं किया और दूसरी एक्ट्रेस को बुला लिया'.

ऐसा क्यों करना चाहता था डायरेक्टर?
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म में क्यों नहीं लिया गया. उन्होंने कहा, 'उस वक्त में कलकत्ता में थी, फिल्म गुड्डी में रोल के लिए एक छोटी फ्रॉक भी पहननी थी, लेकिन हमारे यहां तो 13 की उम्र से ही साड़ी पहनने का चलन था, मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम करूं, मैं 10वीं पास हूं और मैं छोटी फ्रॉक भी नहीं पहनना चाहती थी, उस वक्त मैं कैसे पता करती कि ऋषिकेश मुखर्जी कौन हैं, इसलिए फिल्म नहीं की'. एक्ट्रेस ने ऋषिकेश पर आगे बताया, 'उनके शब्द थे, इंदू मैं तुम्हारे से बदला लेना चाहता था क्योंकि तुमने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया, मैं करियर बर्बाद कर दूंगा'. लेकिन समय के साथ ऋषिकेश ने अपनी इस गलती के लिए मौसमी चटर्जी से माफी मांग ली और सुधरने का एक मौका भी मांगा.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com