Coconut Oil For Weight Loss: अपने शरीर से एक्स्ट्रा फैट बर्न करने के लिए डाइट काफी मायने रखती हैं. वजन घटाने के लिए नारियल का तेल और कॉफी (Coconut Oil And Coffee For Weight Loss) का कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर उपायों में से एक हो सकता है. वजन घटाने के लिए कई तरह के दावे किए जाते हैं लेकिन नेचुरल तरीके से वजन घटाने (Natural Ways To Lose Weight) के लिए नारियल तेल कारगर हो सकता है. नारियल तेल न सिर्फ आपकी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह आसानी से वजन घटाने (Easy Weight Loss) में भी असरदार हो सकता है. कहा जाता है कि वजन घटाने के लिए भोजन (Weight Loss Food) काफी मायने रखता है ऐसे में नारियल तेल और कॉफी (Coconut Oil And Coffee) का कॉम्बिनेशन को आप वजन घटाने की डाइट (Weight Loss Diet) में भी शामिल कर सकते हैं. कई लोग पेट की चर्बी कम करने के उपाय (Ways To Reduce Belly Fat) तलाशते हैं आपको जानकर हैरानी होगी नारियल का तेल पेट की चर्बी घटाने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. नारियल तेल तेजी से वजन घटाने के लिए (Coconut Oil For Rapid Weight Loss) कारगर माना जाता है. अगर आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा कि वजन घटाने के लिए नारियल तेल और कॉफी ही क्यों बेहतर हो सकते हैं इसका बात का जवाब भी हम यहां आपको बताएंगे.
क्यों कॉफी और नारियल तेल हैं कारगर? Can Coconut Oil And Coffee Burn Belly Fat?
नारियल के तेल में पाए जाने वाले तत्व आसानी से वजन घटाने के लिए लाभदायक माने जाते हैं. नारियल का तेल अपने गुणों के साथ वजन घटाने में असरदार हो सकता है. नारियल को डाइट में लेने के लिए आप नारियल के तेल की कॉफी बनाकर पी सकते हैं. कॉफी कॉफी को हेल्दी बनाने के लिए आपर इसमें घी और नारियल का तेल मिला सकते हैं. यह कॉफी आपके शरीर के हार्मोन को प्रभावित करता है जिसका संबंध आपकी भूख से होता है. कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पीना आपके लिए एक स्वस्थ विकल्प है. कॉफी और नारियल तेल का कॉम्बीनेशन आपके शरीर को टोन करने में मदद करता है.
वजन घटाने में कैसे फायदेमंद है कॉफी और नारियल तेल
1. भूख को कम करके
कॉफी औऱ नारियल तेल भूख को कम करके फैट बर्न करने में आपकी मदद कर सकते हैं. कॉफी और नारियल तेल को मिलाकर पीने से आपकी एनर्जी बनी रहती है. कॉफी में कैफीन होता है, जो आपको कम थकान महसूस करने में मदद कर सकता है. वहीं नारियल का तेल एमसीटी में पैक है, जो एनर्जी बूस्टर है और सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
2. पाचन को बेहतर कर
वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आपका पाचन स्वास्थ्य सही हो. नारियल तेल और कॉफी के कॉम्बीनेशन से आपको स्वस्थ आंत स्वास्थ्य के साथ बेहतर पाचन में मदद मिलती है. नारियल तेल एमसीटी और कॉफी में कैफीन और क्लोरोजेनिक एसिड आपके आंत को उत्तेजित करने और आपके पाचन तंत्र को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. यह सभी कारक आपको हेल्दी वजन घटाने में भी मदद करते हैं.
3. मेटाबॉल्जिम को बढ़ावा देता है
अगर आप अपनी कॉफी के साथ नारियल तेल मिलाकर पीते हैं, तो यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा दे सकता है और वजन घटाने में भी तेजी ला सकता है, अध्ययनों से पता चलता है कि कॉफी में नारियल तेल और कैफीन में एमसीटी आपके चयापचय को बढ़ाकर वजन घटाने में मदद कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं