विज्ञापन

Venomous Snake Bites: जहरीले सांप के काटने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए पीड़ित को कैसे देना चाहिए फर्स्ट एड

Symptoms of venomous snake bite: कुछ सांप के काटने से व्यक्ति को ज्यादा खतरा नहीं होता है. उचित उपचार मिलने पर व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाता है लेकिन कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं. जहरीले सांप के काटने के बाद के लक्षण जानने जरूरी है.

Venomous Snake Bites: जहरीले सांप के काटने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए पीड़ित को कैसे देना चाहिए फर्स्ट एड
जानिए सांप काटने पर दिखते हैं कैसे लक्षण

Venomous Snake Bites: बरसात के मौसम में सांप काटने के ज्यादा मामले सामने आते हैं. कुछ सांप के काटने से व्यक्ति को ज्यादा खतरा नहीं होता है. उचित उपचार मिलने पर व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाता है लेकिन कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं. जहरीले सांप के काटने पर व्यक्ति की जान खतरे में चली जाती है. कई बार इलाज के बाद भी व्यक्ति की मौत हो जाती है. अगर आपको किसी सांप ने काट लिया है और आपको नहीं पता है कि काटने वाला सांप जहरीला है या नहीं तो कुछ लक्षणों के आधार पर सांप के जहरीले होने का पता लगाया जा सकता है. जहरीले सांप के काटने के बाद के लक्षण जानने के अलावा प्राथमिक उपचार को लेकर भी सही जानकारी जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे की जहरीले सांप के काटने पर क्या करना चाहिए और कौन सी गलतियों से बचने की जरूरत होती है.

जहरीला सांप काटने के लक्षण (Symptoms of venomous snake bite)

किस प्रकार के सांप ने काटा है उसके मुताबिक सर्पदंश के शिकार व्यक्ति के अंदर लक्षण दिखाई देता है. हालांकि आमतौर पर सांप काटने के बाद पीड़ित व्यक्ति में कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

1. सांप काटने के जगह पर लालिमा, सूजन, छाले या खून निकलना.
2. घाव पर छेद के निशान.
3. काटने की जगह पर बहुत तेज दर्द.
4. सांस लेने में दिक्कत.
5. लो ब्लड प्रेशर और तेज गति से दिल धड़कना.
6. सही से दिखाई नहीं देना.
7. मुंह में मेटल, पुदीना या रबर जैसा स्वाद.
8. चेहरा सुन्न पड़ जाना.
9. ज्यादा पसीना और लाड़.
10. मांसपेशी में ऐंठन.

सांप काटने पर करें ये काम (Do these things in case of snake bite)

अगर किसी को जहरीले सांप ने काट लिया है तो तुरंत प्राथमिक उपचार देना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर के पास पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए.

1. सांप ने जहां काटा है उसे साबुन और पानी से साफ करें.
2. जल्दी से डॉक्टर के पास पहुंचने की कोशिश करें.
3. अगर मुमकिन हो तो सांप की फोटो खींच लें. इससे डॉक्टर को पता चल पाता है कि किस सांप ने काटा है ताकि सटीक उपचार किया जा सके.
4. सांप काटने पर शांत रहने की कोशिश करें, घबराने पर शरीर में जहर ज्यादा जल्दी फैलता है.
5. सांप काटने के बाद कंफर्टेबल पॉजिशन में बैठें या लेट जाएं.
6. सूजन होने से पहले ही घड़ी और अंगूठी खोल दें.
7. सांप ने जहां काटा है उसे साफ और सूखे हुए पट्टी से लपेट दें.
8. जिस जगह सांप ने काटा है उसे मार्क कर दे और काटने का समय भी लिख दें.

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका HPV Vaccine | किसे, कब लेना चाहिए HPV टीका | HPV Vaccine Price

सांप काटने पर न करें ये काम (Do not do these things if a snake bites you)

1. सांप के काटने के बाद उसे पकड़ने की बिल्कुल कोशिश न करें. यहां तक कि मरे हुए या सिर कटे हुए सांप को भी उठाने की कोशिश न करें.
2. सांप काटने के बाद जहर फैलने के लक्षण का इंतजार न करें बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर तक पहुंचने की कोशिश करें.
3.  सांप के काटने पर ब्लेड या चाकू से कट न लगाएं.
4. सांप ने जिस जगह काटा है वहां बर्फ नहीं लगाएं या उस भाग को पानी में डुबाने की गलती न करें.
5. पेनकिलर के तौर पर शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
6. जहर को चूसने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, इससे दूसरे व्यक्ति में भी जहर फैल सकता है.
7. घर पर इलाज करने की कोशिश न करें. जितनी जल्दी संभव हो डॉक्टर के पास पहुंचने की कोशिश करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आप भी बहुत देर तक रहते हैं खड़े, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, शोध में हुआ खुलासा
Venomous Snake Bites: जहरीले सांप के काटने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए पीड़ित को कैसे देना चाहिए फर्स्ट एड
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए मूंगफली, जानें क्या होते हैं गंभीर नुकसान, कहीं आप तो नहीं खाते?
Next Article
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए मूंगफली, जानें क्या होते हैं गंभीर नुकसान, कहीं आप तो नहीं खाते?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com