विज्ञापन

ब्लोटिंग की समस्या से हैं परेशान तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये 6 चीजें, झट से मिलेगा आराम

Foods For Bloating: ब्लोटिंग की वजह से सीने में जलन, पेट में गैस और बेचैनी जैसा महसूस होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप इन चीजों का सेवन कर सकते हैं.

ब्लोटिंग की समस्या से हैं परेशान तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये 6 चीजें, झट से मिलेगा आराम
Foods For Bloating: ब्लोटिंग से कैसे राहत पाएं.

Home Remedies For Bloating I Hindi: ब्लोटिंग या पेट फूलने की समस्या, आंतों में गैस बनने की वजह से होती है. आपको बता दें कि खराब खान-पान, ज्यादा तली-भुनी चीजें खाना, देर रात भोजन करना और पानी की कमी जैसी कई वजहों से ब्लोटिंग या सीने में जलन की परेशानी हो सकती है. जिससे पेट में गैस, बेचैनी, पेट दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है. अगर आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो दवाओं की जगह घरेलू उपाय अपना सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनके सेवन से ब्लोटिंग की समस्या से राहत मिल सकती है, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं उन चीजों के बारे में.

ब्लोटिंग में क्या खाएं- (Bloating Mein Kya Khaye)

1. खीरा-

खीरा को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप ब्लोटिंग की समस्या से परेशान हैं तो आप खीरे को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें पानी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

ये भी पढ़ें- नारियल तेल में मिला कर लगा लें ये एक चीज, पतले बेजान बाल हो जाएंगे घने और लंबे

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

2. अदरक-

अदरक एक ऐसा हर्ब है जिसे आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अगर ब्लोटिंग की समस्या से परेशान हैं तो आप अदरक को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

3. पपीता-

पपीता एक ऐसा फल है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा वजन को घटाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो ब्लोटिंग की समस्या से राहत दिला सकता है.

4. केला-

अगर आप ब्लोटिंग की समस्या से परेशान रहते हैं तो केले का सेवन कर सकते हैं. ये पेट को साफ रखने में मददगार है.

5. दही-

दही का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या है तो आप रोजाना एक कटोरी दही को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

6. पुदीना-

गर्मियों के मौसम में पुदीने के पत्ते का सेवन काफी गुणकारी माना जाता है. जिन लोगों को ब्लोटिंग की समस्या है उनके लिए पुदीने का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है.

क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: