
Hormone Balancing Foods: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में सिर्फ वजन घटाना ही नहीं, बल्कि हार्मोनल बैलेंस बनाए रखना भी सेहत के लिए बेहद जरूरी हो गया है. कई बार वजन बढ़ने की असली वजह हॉर्मोनल असंतुलन होता है, जिसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऐसे में कुछ खास सुपरफूड्स आपकी मदद कर सकते हैं जो न सिर्फ शरीर की चर्बी घटाते हैं बल्कि आपके हार्मोन्स को भी संतुलन में रखते हैं. चिया सीड्स, फ्लैक्स सीड्स और ग्रीन टी, ये तीनों ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर हैं जो आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और शरीर के अंदर से सफाई करते हैं. आइए जानें इन्हें कब और कैसे लेना चाहिए.
आजकल वजन घटाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है हार्मोन संतुलित रखना. कुछ शक्तिशाली सुपरफूड्स हैं जो यह दोनों काम बखूबी करते हैं.
यह भी पढ़ें: सुबह ठीक से नहीं हो रहा पेट साफ, तो कुछ दिन रात को सोने से पहले पिएं ये चीज, कब्ज के लिए रामबाण उपाय
1. चिया सीड्स (Chia Seeds)
फायदे: ये ओमेगा-3, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. ये इन्सुलिन लेवल स्थिर रखते हैं और पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है.
कैसे खाएं: 1 बड़ा चम्मच चिया सीड्स को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट लें या स्मूदी में मिलाएं.
2. फ्लैक्स सीड्स (Alsi)
फायदे: ये लिगनान नामक यौगिक से भरपूर होते हैं जो हार्मोनल असंतुलन, खासकर एस्ट्रोजन से जुड़ी समस्याओं में सहायक होते हैं.
कैसे लें: रोजाना 1–2 चम्मच भुनी हुई और दरदरी पीसी हुई अलसी को दही, ओट्स या सब्जियों पर छिड़कें.
3. ग्रीन टी (Green Tea)
फायदे: मेटाबॉलिज्म तेज करने के साथ-साथ यह कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) को भी कंट्रोल करती है.
कैसे पिएं: दिन में 2–3 कप, खासकर खाने के बाद, लेकिन खाली पेट नहीं.
यह भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में क्या अंतर है? इन लक्षणों से पहचानें
पेट की चर्बी कम करने वाले 5 देसी ड्रिंक्स
इन घरेलू ड्रिंक्स में सदियों पुरानी आयुर्वेद की शक्ति छिपी है जो न केवल फैट को घटाते हैं, बल्कि पाचन और हार्मोन संतुलन में भी मददगार हैं:
1. मेथी पानी: रातभर भिगोई हुई 1 चम्मच मेथी को सुबह उबालकर पिएं. ये मेटाबॉलिज्म सुधारता है.
2. अदरक-नींबू का पानी: डिटॉक्स करता है और पाचन को तेज करता है.
3. जीरा पानी: मोटापे से जुड़े हार्मोनल असंतुलन में फायदेमंद. खाने से पहले लें.
4. त्रिफला चूर्ण पानी: रात को त्रिफला चूर्ण भिगोकर सुबह उसका पानी पिएं – कब्ज दूर करेगा और पाचन सुधारेगा.
5. हल्दी पानी: सूजन और इंसुलिन रेसिस्टेंस को कम करता है.
सुबह खाली पेट क्या पिएं? (और कितना?)
बेहतर विकल्प: मेथी पानी, हल्का नींबू-पानी या एक गिलास गुनगुना पानी + चिया.
मात्रा: 200-300 ml काफी है. ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा मात्रा में कुछ भी न लें, संतुलन सबसे जरूरी है.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं