विज्ञापन

गर्मियों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, शरीर में बनी रहेगी ठंडक

Summer Health Tips: शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किया जाना चाहिए. गर्मी और नमी के कारण पसीना बढ़ सकता है, जिसके कारण शरीर से जरूरी लिक्विड जल्दी खत्म हो सकते हैं.

गर्मियों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, शरीर में बनी रहेगी ठंडक
Summer Health Tips: गर्मियों में डिहाइड्रेशन, थकान और हीट स्ट्रोक से बचना जरूरी है.

Dehydration Prevention Tips: गर्मी का सीजन शुरू होते ही तेज धूप, उमस और बढ़ता तापमान मुश्किलें बढ़ाता है. इस मौसम में न केवल शरीर की बाहरी त्वचा पर प्रभाव पड़ता है, बल्कि अंदरूनी हिस्सा भी सीधे तौर पर प्रभावित होता है. गर्मी के सीजन में हेल्दी रहना भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि अगर शरीर तरोताजा रहेगा तो गर्मी से होने वाली परेशानियों जैसे डिहाइड्रेशन, थकान और हीट स्ट्रोक से भी बचा जा सकता है. आइए, जानते हैं गर्मी में हेल्दी रहने के लिए खानपान और रूटीन के बारे में, जिसे अपनाकर शरीर को अंदर और बाहर से दुरुस्त रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी को कमजोर होने से बचाने के लिए ये 5 काम करना आज ही छोड़ दें

शरीर को ठंडा रखने के लिए खाएं ये चीजें

दरअसल, गर्मी के सीजन में कई तरह के फल और सब्जियों की बड़े पैमाने पर पैदावार होती है, जो पौष्टिक डाइट का आधार बन सकते हैं. इस सीजन में जामुन, तरबूज, टमाटर, खीरे और पत्तेदार साग समेत कई फल और सब्जियों का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. ये फूड्स न केवल शरीर को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि इनमें विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो स्वास्थ्य और इम्यूनिटी को ठीक रखने का काम करते हैं.

हाइड्रेशन के लिए पिएं ये ड्रिंक्स

इसके अलावा, शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किया जाना चाहिए. गर्मी और नमी के कारण पसीना बढ़ सकता है, जिसके कारण शरीर से जरूरी लिक्विड जल्दी खत्म हो सकते हैं. इसके लिए दिन भर में खूब पानी पीना चाहिए. इसके अलावा, घर से बाहर निकलते समय पानी की बोतल को अपने साथ लेकर चलें, ताकि इस सीजन में पानी की कमी न हो. साथ ही, नारियल पानी, फ्लेवर्ड पानी, ताजा जूस और छाछ को भी अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं.

यह भी पढ़ें: सुबह कुल्ला करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू, तो ब्रश करने के बाद चबा लें ये चीज

खाने के लिए सही चीजों को चुनें

इतना ही नहीं, गर्मी के दौरान अपने खाने का भी सही से चयन करें. इस सीजन में हल्का और ताजगी देने वाला भोजन खाएं, जो न केवल वजन को कंट्रोल करेगा, बल्कि शरीर को भी तरोताजा रखने में मदद करेगा.

इन चीजों से रहें दूर

इसके अलावा, मीठे और एल्कोहॉलिक बेवरेज के सेवन पर लगाम लगाएं. इस सीजन में एल्कोहॉलिक बेवरेज का सेवन बढ़ जाता है, लेकिन बेहतर स्वास्थ्य के लिए संयम बरतना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि इन फूड्स में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर पर बुरा असर डाल सकती हैं.

हीट स्ट्रोक को रोकने के उपाय

साथ ही, भीषण गर्मी से निपटने के लिए ठंडा रहने और गर्मी से बचने की हिदायत दी जाती है. हीट एग्जॉशन और हीट स्ट्रोक को रोकने के लिए ठंडा और हाइड्रेटेड रहना जरूरी होता है. अगर दिन में घर से बाहर निकलें, तो कोशिश करें कि धूप से बचें और शॉपिंग मॉल, लाइब्रेरी या कम्युनिटी सेंटर जैसी एयरकंडिशन्ड प्लेस की तलाश करें.

यह भी पढ़ें: इन हरी पत्तियों में समाया है आयरन और कैल्शियम, शरीर में नेचुरल तरीके से खून बनाती हैं ये सब्जियां

इसके अलावा, पर्याप्त आराम और अच्छी नींद भी इस सीजन में बहुत जरूरी है. अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए आराम और नींद को प्राथमिकता देना जरूरी है.

Watch Video: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: