Happy Valentine Day Shayari, Quotes and Images: वैलेंटाइन दिवस या वैलेंटाइन डे वह दिन है जिसका इंतजार प्यार करने वाले दिल सालभर तक करते हैं. तो आपको बता दें कि हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day Shayari) मनाया जाता है. अगर आप सोच रहे थे कि वैलेंटाइन डे कब है या वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है, तो एक दिन पहले हम आपको यह बता चुके हैं. अब आप समय रहते तैयारियों में जुट सकते हैं. वैलेंटाइन डे से पहले पूरा हफ्ता वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है, जो 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (14th February, Valentine's Day) के साथ पूरा होता है. इस पूरे हफ्ते में प्यार करने वाले प्यार का जश्न (Celebration Of Love) मनाते हैं. इस हफ्ते के इन सात दिनों को वैलेंटाइन लव डेज (Valentine's Love Days) कहा जाता है. इन सातों दिन (Valentine Week Days List) प्यार करने वाले अलग-अलग तरीकों से एक दूसरे के साथ को जीते हैं.
Happy Kiss Day 2020: आज है किस डे, जरूरी तो नहीं कि Kiss Day पर किस हो...
Happy Valentines Day Shayari: वैलेंटाइन डे के खास मौके पर लोग अपने उस खास दोस्त को खास तरीके से विश करना चाहते हैं. इस मौके पर लवर्स एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं. अक्सर इस मौके पर वे एक दूसरे को वैलेंटाइन डे मैसेज (Happy Valentines Day Shayari), लव मैसेज (Love Messages) और रोमांटिक वैलेंटाइन डे कोट्स (Romantic Valentine's Day Quotes) शेयर करते हैं. तो अगर आप भी वैलेंटाइन को गिफ्ट देते हुए कुछ खास मैसेज देना चाहते हैं, जो किसी ने किसी को नहीं दिए तो यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बिलकुल ऑरिजिनल कोट्स जो आप ग्रीटिंग कार्ड (Valentine Greeting Card) पर या अपने हाथों से तैयार वैलेंटाइन के गिफ्ट (Valentine Day Gift) पर लिखकर या फिर व्हाट्सएप पर उनसे शेयर कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे पर व्हाट्सएप स्टेटस पर उन्हें दे ये बेहद खास संदेश (Special 14th Feb Happy Valentine Day Whatsapp Status and Shayari )
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया...
Happy Valentines Day 2020
Turmeric Milk Benefits: हर रात क्यों पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, हल्दी वाले दूध के क्या फायदे हैं?
----
तू जो दूर हुआ तो सब छोड़ देंगे हम,
सच कह रहे हैं इस दुनिया से मुंह मोड़ लेंगे हम,
चलों आज के खास दिन ये वादा करो,
हमेशा साथ रहोगे हमारे तुम...
Happy Valentines Day 2020
Valentine Day Shayari: वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक शायरी से अपने साथी का दिल जीत लें.
----
एई... क्या कर रहे हो,
एई... काम छोड़ों और मुझसे बात करो....
हेलो... हेलो...हेलो...
हाई...
कहां हो...
खाना खाया,
अब और स्मोक नहीं करना ओके...
सुनों जाना, ये मैसेज तुम्हे कितना ही परेशान करें, पर मैं भेजती रहूंगी...
क्योंकि I Love You
Happy Valentines Day 2020
----
प्यार करने वाले कभी ड़रते नहीं,
जो ड़रते हैं वो यूं रोज छुप-छुप के मिलते नहीं...
Happy Valentines Day Sweetheart
सेहत का खजाना है खजूर, बीमारियों को रखता है दूर, Dates के ये 12 कमाल के फायदे कर देंगे आपको हैरान!
वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी को गायब करने में कमाल है यह देसी सुपरफूड्स! जानें और भी कई गजब फायदे
क्या है वैलेंटाइन डे का इतिहास और कौन थे वैलेंटाइन (Valentine's Day History)
अब जब बात प्यार की हो रही हो और प्यार के दिन पर चर्चा हो रही हो, तो यह जान लेना भी जरूरी है कि इस दिन का महत्व क्या है और वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है. तो इतिहासकार बताते हैं कि वेलेंटाइन डे की शुरुआत (Valentine's Day History) रोम में तीसरी शताब्दी के दौरान हुई थी. एक प्रचलित कहानी के मुताबिक सम्राट क्लॉडियस II (Emperor Claudius II) का मानना था कि एकल पुरुषों ने बेहतर सैनिक बनते हैं. इसलिए सम्राट ने युवा पुरुषों के लिए विवाह को अवैध बना दिया था. अब सवाल उठाता है इस कहानी में वेलेंटाइन कौन हैं (Who was Saint Valentine?). तो उसी दौर में वेलेंटाइन के एक युवा संत उनके खिलाफ सामने आए. इस युवा पुजारी ने चुपके से युवा प्रेमियों के लिए विवाह करना जारी रखा. सम्राट क्लॉडियस को जब यह पता चला तो उसने वेलेंटाइन को मौत सुनाई. कहते हैं इसी दौरान जब वे जेल में बंद थे उनको जेलर की बेटी से प्यार हुआ. तो मौत के घाट उतरने से पहले उन्होंने अपनी प्रिय को अंतिम प्रेम पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा "फ्रॉम योर वैलेंटाइन". इसे आज भी लिखा जाता है. बाद में, वैलेंटाइन को सम्मानित करने के लिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे रूप में मनाया जाने लगा.
वैलेंटाइन स्पेशल टैटू आइडिया (Best Tattoo Ideas For The Valentine Day)
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने साथी को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो उसे हैरान कर दे तो आप उसके लिए या उसके साथ इस खास दिन पर टेटू बनावा सकते हैं. अब यकीनन आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि टैटू कैसे बनावाया जाए. तो चलिए वैलेंटाइन डे के स्पेशल दिन हम आपको बताते हैं कुछ वैलेंटाइन स्पेशल टैटू आईडियाज...
खास मैसेज के साथ -
Best Valentine's Day Tattoo Specials Images: टैटू पर अपने साथी के लिए एक मैसेज लिखवाएं.
एक दूजे के लिए टैटू-
Best Valentine's Day Tattoo Specials Images: ऐसा टैटू बनवाएं जो एक दूसरे के साथ ही पूरा हो.
'तेरा नाम, मेरी जिंदगी' वाला टैटू-
Best Valentine's Day Tattoo Specials Images: टैटू में साथी के नाम से बेहतर ऑप्शन क्या होगा.
प्यार के नए आयाम ;
तो ये थे कुछ वैलेंटाइन डे पर टैटू आइडिया. अपने साथी से बात करें और इस खास डे पर टैटू बनवा कर इसे और भी खास बनाएं.
Happy Valentine Day 2020
और खबरों के लिए क्लिक करें
Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...
फोन देखने के तरीके का सेक्स और हाइट पर पड़ता है असर : शोध
Irregular Periods: क्या हैं अनियमित माहवारी के कारण और इसका इलाज
सेक्स लाइफ: औरतों के मुकाबले मर्दों में तीन गुना ज्यादा होती है यह चीज
How To Avoid Pregnancy: अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
ऑर्गेज्म तक न पहुंच पाने के ये हो सकते हैं कारण, आपको भी जरूर जानने चाहिए
क्या सेक्स के दौरान पुरुषों को भी होता है दर्द?
बिस्तर पर उन खास पलों का बढ़ाना है समय, तो ध्यान रखें ये 5 बातें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं