विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Skin Care Tips: नेचुरल ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए बेसन से बनाएं Face Pack और इस स्किन केयर रुटीन को करें फॉलो!

Natural Skin Care Routine: ग्लोइंग स्किन के लिए नेचुरल उपाय से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. हम शरीर की बाकी जरूरतों को तो पूरा करते हैं लेकिन स्किन पर ध्यान देना भूल जाते हैं. एक सॉफ्ट और चमकदार स्किन (Soft And Shiny Skin) के लिए स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना जरूरी होता है. यहां हम बता रहे हैं नेचुरल स्किन केयर रुटीन (Skin Care Routine) के बारे में, जिसे आप आसानी से घर पर फॉलो कर सकते हैं.

Skin Care Tips: नेचुरल ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए बेसन से बनाएं Face Pack और इस स्किन केयर रुटीन को करें फॉलो!
Skin Care Routine: बेसन का फेसपैक स्किन की देखभाल के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है

Skin Care Routine: ग्लोइंग स्किन के लिए नेचुरल उपाय से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. हम शरीर की बाकी जरूरतों को तो पूरा करते हैं लेकिन स्किन पर ध्यान देना भूल जाते हैं. एक सॉफ्ट और चमकदार स्किन (Soft And Shiny Skin) के लिए स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना जरूरी होता है. हम अपनी लाइफस्टाइल और बिजी शेड्यूल की वजह से अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. इसलिए हमारी स्किन का नेचुरल ग्लो (Natural Skin Glow) खो जाता है. अगर आप मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न कर स्किन के लिए घरेलू नुस्खों (Home Remedies For Skin) का इस्तेमाल करना चाहते हैं यहां हम बता रहे हैं नेचुरल स्किन केयर रुटीन (Natural Skin Care Routine) के बारे में, जिसे आप आसानी से घर पर फॉलो कर सकते हैं. खासकर उम्र बढ़ने के साथ हमें स्किन का खास ख्याल रखना होता है. 30 साल के बाद चेहरे पर झुर्रिया (Wrinkles), डार्क सर्कल (Dark Circle) पड़ने लगते हैं. इस सभी आप घर बैठे छुटकारा पा सकते हैं वह भी कुछ ही दिनों में आपको बस स्किन की देखभाल (Skin Care) के लिए यह रुटीन फॉलो करना है जिसे हम बताने वाले हैं. बेसन स्किन के लिए (Besan For Skin) काफी फायदेमंद मानी जाती है.

बेसन स्किन पर नेचुरल ग्लो (Natural Glow On Skin) लाने में कारगर हो सकती है. बेसन का फेस पैक (Besan Face Pack) कई अलग-अलग चीजों के साथ आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. यहां हम बता रहे हैं ऐसे दो फेसपैक के बारे में जिन्हें बेसन से बनाया जा सकता है और इन्हें अपनी स्किन केयर रुटीन (Skin Care Routine) में शामिल कर स्किन को सबसे अलग चमकदार बनाया जा सकता है.

चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे | Benefits Of Besan For Face 

- इसके छोटे-छोटे कण चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं.
- बेसन मुंहासों को बढ़ने से रोकता है और एंटी-पिम्पल क्लींजर की तरह काम करता है.
- यह आपके चहरे का रंग साफ करता है और उसे मुलायम बनाता है.
- यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाता है और उसे वापस आने से रोकता है.
- यह उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां और त्वचा को लटकने से रोकता है.
- बेसन त्वचा पर स्क्रब की तरह काम करता है। यह रोमछिद्रों को खोलता है और चेहरे की अंदर से सफाई करता है.

besan 625Skin Care Routine: बेसन स्किन की ड्राईनेस दूर करने और ग्लोइंग बनाने में फायदेमंद हो सकती है 

इन दो फेसपैक को अपने स्किन केयर रुटीन में करें शामिल | Add These Two Facepacks To Your Skin Care Routine

1. बेसन और दही फेस पैक

बेसन और दही का फेसपैक आपकी स्किन की खोई हुई चमक को लौटा सकता है. साथ ही स्किन पर आए डार्क सर्कल और झाइयों को दूर करने में भी मदद कर सकता है. दही में लैक्टोबैसिलस नामक तत्व पाया जाता है, जो त्वचा से झुर्रियों जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.

बेसन और दही का फेसपैक बनाने की विधि

- दो चम्मच बेसन और दही लें.
- दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट रखें.
- अच्छी तरह सूख जाने पर साफ पानी से त्वचा को धो लें.
- आप इसमे गुलाब जल भी डाल सकते हैं.

2. अंडा और बेसन फेसपैक

अंडे में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है साथ ही इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमद हो सकते हैं. बेसन अंडे के साथ मिलने पर स्किन की चमक को उभारने में मदद कर सकती है. 

face packSkin Care Routine: अंडा और बेसन के फेसपैक से ग्लो कर सकती है स्किन 

अंडा और बेसन फेसपैक बनाने की विधि

- एक अंडा, दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच शहद लें.
- एक अंडे को फोड़ कर उसका सफेद भाग अलग कर लें.
- इस सफेद भाग को तब तक फेंटें, जब तक कि झाग न बन जाए.
- अब इसमें बेसन और शहद मिला लें.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com