विज्ञापन

आयुर्वेदिक में शरपुंखा पित्त, लिवर और पेट की समस्याओं का रामबाण घरेलू उपाय, खून को साफ करने में भी फायदेमंद

Sharapunkha Ke Fayde: आयुर्वेद में शरपुंखा को लिवर हेल्थ के लिए एक लाभकारी माना गया है. इसके अलावा, यह जड़ी बूटी पाचन तंत्र के लिए भी अच्छी है. आइए जानते हैं इसके कमाल के स्वास्थ्य लाभ.

आयुर्वेदिक में शरपुंखा पित्त, लिवर और पेट की समस्याओं का रामबाण घरेलू उपाय, खून को साफ करने में भी फायदेमंद
Sharapunkha Ke Fayde: इसकी पत्तियां हल्की हरे रंग की और छोटी होती हैं.

Sharapunkha Ke Fayde: औषधीय गुणों से भरपूर शरपुंखा का वैज्ञानिक नाम 'ट्रेफसिया परप्यूरिया' है. यह भारत के कई हिस्सों खासकर सूखे और पथरीले स्थानों पर पाया जाता है. इसका उपयोग आमतौर पर कई स्वास्थ संबंधित समस्या से निजात दिलाने के लिए किया जाता है. यह एक छोटा झाड़ीनुमा पौधा होता है, जिसकी ऊंचाई आमतौर पर 30 से 60 सेंटीमीटर तक होती है. इसकी टहनियां अक्सर फैली हुई होती हैं. इसकी पत्तियां हल्की हरे रंग की और छोटी होती हैं, जो बारीक रूप से कटी हुई लगती हैं. वहीं, इसके फूल गुलाबी, बैंगनी या लाल-बैंगनी रंग के होते हैं और छोटे गुच्छों में खिलते हैं. इसकी एक सफेद फूलों वाली प्रजाति भी होती है. फूल के बाद इसमें छोटी, सीधी फलियां लगती हैं, जिनमें छोटे-छोटे बीज होते हैं.

यह भी पढ़ें: इन 3 लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं खाली पेट भीगी किशमिश का पानी, कई स्वास्थ्य समस्याओं से मिलेगी निजात

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी शरपुंखा के शानदार फायदे

आयुर्वेद में शरपुंखा को लिवर हेल्थ के लिए एक लाभकारी माना गया है. इसके अलावा, यह जड़ी बूटी पाचन तंत्र के लिए भी अच्छी है. साथ ही यह खांसी और श्वसन संबंधी जटिलताओं के लिए एक अच्छी मानी गई है. यह लिवर को डिटॉक्स करके टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता बेहतर होती है. सरफोंका में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है. शरपुंखा के फूल को पीसकर उसे शहद में म‍िलाकर चोट या घाव पर लेप को लगाने से घाव जल्दी से ठीक हो जाता है.

शरपुंखा से किसी भी प्रकार के घाव को ठीक किया जा सकता है. शरीर पर होने वाले फोड़े फुंसी को यह ठीक करने में मदद करती है, इसके इस्तेमाल से दांतों को हेल्दी रखा जाता है और मसूड़े और दांतों की सभी बीमारियों का समाधान होता है. इसका इस्तेमाल जरूरी मात्रा और डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए. यह खून को साफ करने में सहायक है, जिससे त्वचा और शरीर के अन्य अंगों को लाभ होता है.

यह भी पढ़ें: AIIMS की डॉक्टर प्रियंका सहरावत बताया सिरदर्द के साथ ये 5 चीजें होना हेल्थ के लिए रेड अलर्ट

यह मूत्र संबंधी समस्याओं, जैसे कि यूरिन इंफेक्शन और पेशाब के दौरान होने वाले दर्द या जलन को कम करने में सहायक हो सकता है. हालांकि प्रयोग से पहले किसी डॉक्टर की सलाह जरूरी है.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com