विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2020

Regular Sex In Middle Age: नि‍यम‍ित संभोग करने वाली इन महिलाओं में देर से होता है मीनोपॉज!

35 साल या म‍िडल एज की मह‍िलाएं अगर न‍ियमित रूप से सेक्‍सुअली एक्टिव (Frequent Sex) रहती हैं, तो उनमें मीनोपॉज लेट (Delays Menopause) होता है. हाल ही में पेरिस में किए गए एक शोध के नतीजों में यह बात सामने आई.

Regular Sex In Middle Age: नि‍यम‍ित संभोग करने वाली इन महिलाओं में देर से होता है मीनोपॉज!
शोध के मुताब‍िक सप्‍ताह में एक बार सेक्‍स (Sex) करने वाली 28 फीसदी औरतों में मीनोपॉज तक देर से हुआ.
Paris:

Regular Sex In Middle Age Delays Menopause: 35 साल या म‍िडल एज की मह‍िलाएं अगर न‍ियमित रूप से सेक्‍सुअली एक्टिव (Frequent sex) रहती हैं, तो उनमें मीनोपॉज लेट (Delays Menopause) होता है. हाल ही में पेरिस में किए गए एक शोध के नतीजों में यह बात सामने आई. शोध के अनुसार इस उम्र में हफ्ते में एक बार संभोग (Sex) करने वाली मह‍िलाओं में मीनोपॉज (Menopause) होने की संभावना महीने में एक बार सेक्‍स करने वाली औरतों से 28 फीसदी कम होती है. शोध की रिपोर्ट को जर्नल रॉयल सोसायटी ओपन साइंस नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया. आसान शब्‍दों में कहें तो औसतन हफ्ते में एक बार सेक्‍स करने वाली 28 फीसदी औरतों में मीनोपॉज तक देर से हुआ. जबक‍ि महीने में एक बार सेक्‍सुअली एक्टिव (Sexually Active) रहने वाली औरतों में यह जल्‍दी हुआ. 

Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...

टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्‍खे

अध्ययन में कहा गया है कि जो महिलाएं मिड लाइफ यानी 35 या इससे ज्यादा उम्र की होने पर बार-बार संभोग नहीं करती हैं, तो उनमें जल्द मीनोपॉज (पीरियड्स बंद होना) देखने को मिलती है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन की साइंटिस्‍ट मेगन ऑरनोट और रूथ मेस ने शोध में लिखा कि जब कोई महिला मिडल एज में यानी उम्र के मध्‍य पड़ाव पर पहुंचने पर सेक्‍सुअली कम एक्टिव रहती है, तो शरीर को गर्भधारण (Pregnant) की संभावना या ऐसे संकेत कम होते जाते हैं.'

क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

वहीं, जब महिला जो फिजिकल कम एक्टिविटी है यह उस पर भी निर्भर करता है. इससे पहले के शोधों में यह कहा गया था क‍ि शादीशुदा महिलाओं में  अविवाहित महिलाओं के बन‍िस्‍पत देर से मीनोपॉज (Menopause) होता है. युनाइटेड स्‍टेट में क‍िए गए इस शोध में तरकीबन 3000 महिलाओं को शाम‍िल किया गया था, जो 1996 में 1997 क‍िया गया था. इस शोध में यह पता लगाने की कोश‍िश की गई थी क‍ि आखिर विवाह‍ित महिलाओं को अव‍िवाहित या तलाकशुदा मह‍िलाओं के मुकाबले देर से मीनोपॉज क्‍यों होता है (Why Is Menopause).इस प्रोजेक्‍ट का नाम था स्‍वान (SWAN), ज‍िसे डेटा और इमेज ट्रेक बदलाव कलेक्‍ट करने के ल‍िए तैयार क‍िया गया था, दोनों ही बाइलॉज‍िकल और साइकलॉज‍िकल, जोक‍ि मीनोपॉज के साथ द‍िखते हैं. 

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

fm9k81moSex In Middle Age: 35 या इससे ज्यादा उम्र में संभोग न करने से महिलाओं के पीरियड्स बंद हो सकते हैं

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है, जानें कारण, लक्षण और उपाय

महिलाओं के मीनोपॉज की औसत उम्र 45 से 55 के बीच मानी जाती है. लेकिन पहले ही मीनोपॉज के पाने वाली मह‍िलाओं की संख्‍या में भी इजाफा देखा गया. इो प्री- मीनोपॉज कहा जाता है, जो हल्‍के लक्षणों के साथ दिखता है.

8 वजहें, आखिर क्यों महिलाओं के लिए अच्छा है हस्तमैथुन

भारत में हर चौथी महिला को है यह रोग, फिर भी हैं अनजान...

क्या होती है मेनोपॉज या रजोनिवृत्ति | What is Menopause

उस स्थिति को मेनोपॉज़ कहा जाता है जब महिलाओं में मासिक धर्म चक्र (menstrual Cycle) बंद हो जाता है. असल में इसे प्रजनन क्षमता (Fertility) का अंत माना जाता है. मेनोपॉज़ तब होता है, जब महिलाओं की ओवरी या अंडाशय में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन नाम के हॉर्मोन बनने बंद हो जाते हैं. डॉक्टर्स के अनुसार लगातार 1 साल तक पीरियड्स (Periods) न होने की स्थित को मेनोपॉज़ माना जाता है. 


क्या होते हैं मेनोपॉज़ के लक्षण | What Are the Signs and Symptoms of Menopause?

मेनोपॉज़ के लक्षण हर महिला में अलग-अलग दिख सकते हैं. कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जो बहुत ही आसानी से मेनोपॉज़ को पा लेती हैं वहीं कुछ के लिए यह बेहद मुश्किल भरा समय होता है. मेनोपॉज़ के कुछ लक्षणों के बारे में - 

What Is PCOD, PCOS: क्या है पीसीओडी या पीसीओएस, प्रकार, लक्षण और कारण

तो क्या पीरियड्स के दर्द से छुटकारा दिलाता है मीनोपॉज


1. कई महिलाओं में देखा जाता है कि मेनोपॉज़ के शुरुआती दिनों में महिलाओं को गर्मी अधिक लगने लगती है. 

2. मेनोपॉज़ के लक्षणों में से एक है नींद से जुड़ी समस्याएं होना. अगर आपके नींद के पैटर्न में कोई बदलाव हो रहा है. आपको बहुत ज्यादा नींद आ रही है या नींद ही नहीं आ रही है तो यह मेनोपॉज़ के लक्षणों में से एक हो सकता है. 

3. मूड स्विंग्स भी मेनोपॉज़ के लक्षणों में से एक है. मूड में अचानक से होने वाले बदलाव या पीरियड्स के लक्षण होते हैं लेकिन रजोनिवृत्ति के समय भी मूड स्विंग्‍स होते हैं.

4. मेनोपॉज़ के लक्षणों में से एक बेहद ही स्टॉन्ग लक्षण होता है योनी में ड्राईनेस. असल में इस दौरान एस्‍ट्रोजन हॉर्मोन कम होने लगते हैं, जिससे योनि के ऊतक पतले हो जाते हैं, जिससे सूखापन आ सकता है. 

यहां हैं वजन कम करने के सबसे आसान टॉप 10 टिप्स

5. मेनोपॉज़ के दौरान आपको बार बार यूटीआई की समस्‍या हो सकती है. इसके पीछे भी ऐस्‍ट्रोजन हॉर्मोन की कमी ही एक कारण होता है.

6. मेनोपॉज़ के दौरान हॉर्मोन में बदलाव होते हैं. इसके चलते अक्सर भूल जाने की शिकायत सामने आ सकती है. 

7. अक्सर देखा गया है कि मेनोपॉज़ के शुरुआती दिनों में महिलाओं में यौन इच्छा कम हो जाती है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Menopause के बाद बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा, करें ये व्यायाम...

क्या है खतना, इससे जुड़ी मान्यताएं और पूरा सच, यहां जानें

ऑर्गेज्म तक न पहुंच पाने के ये हो सकते हैं कारण, आपको भी जरूर जानने चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आपको पता है दूध को किस समय पीना आपकी सेहत को पहुंचाता है फायदे, जानिए कहीं आप भी तो नहीं गलत टाइम पर पी रहें Milk
Regular Sex In Middle Age: नि‍यम‍ित संभोग करने वाली इन महिलाओं में देर से होता है मीनोपॉज!
दिल और दिमाग की पावर बढ़ाते हैं ये हेल्दी फैट फूड्स, बैड कोलेस्ट्रोल से मिलेगा छुटकारा, HDL Cholesterol बनेगा अपने आप
Next Article
दिल और दिमाग की पावर बढ़ाते हैं ये हेल्दी फैट फूड्स, बैड कोलेस्ट्रोल से मिलेगा छुटकारा, HDL Cholesterol बनेगा अपने आप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com