
Unhealthy Tea Bag: प्लास्टिक टी बैग आपकी चाय में छोटे आकार के कई कणों को पहुंचा सकता है. एक स्टडी में ऐसा दावा किया गया है. ‘एनवायरोमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित स्टडी में कहा गया है कि इन सूक्ष्म कणों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. प्लास्टिक दिनों दिन छोटे-छोटे कणों में टूटते रहता है. प्लास्टिक के इन सूक्ष्म कणों का आकार 100 नैनोमीटर से भी कम होता है. तुलना के लिए जान सकते हैं कि इंसानों के बाल का व्यास तकरीबन 75000 नैनोमीटर होता है. कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी के रिसर्च ने पर्यावरण, जल और खाद्य श्रृंखला में मौजूद अति सूक्ष्म कणों का पता लगाया, लेकिन अभी यह पता नहीं है कि क्या इंसानों के लिए ये हानिकारक होते हैं.
ये पांच चाय आपके सेहत के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे
क्या वाकई ब्लैक टी है सेहत के लिए फायदेमंद...जानिए
Ayurvedic Remedies: मसूड़ों से खून रोकने के घरेलू नुस्खे

Tea Bag: आजकल बदलते ट्रेंड में लोग ज्यादातर टी-बैग का इस्तेमाल करते हैं
गले की खराश होगी कम, बढ़ेगी इम्यूनिटी....ट्राई करें ये 5 तरह की हर्बल चाय
प्लानिंग के बाद भी नहीं हो रहीं गर्भवती, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान...
शोधार्थी नताली तूफेंकजी और उनके सहयोगी जानना चाहते थे कि क्या प्लास्टिक टी बैग ड्रिंग में अति सूक्ष्म कण छोड़ते हैं. अपने विश्लेषण के लिए रिसर्चर्स ने 4 अलग-अलग तरह के टी बैग खरीदे. उन्होंने पैकेट से चायपत्ती निकालकर उसे धो दिया और उसके बाद प्रयोग किया. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी का इस्तेमाल करने पर टीम को पता चला कि एक प्लास्टिक टी बैग चाय उबालने के तापमान पर पानी में करीब 11.6 अरब माइक्रोप्लास्टिक और 3.1 अरब नैनोप्लास्टिक कण छोड़ता है.
इनपुट- एजेंसी
रहना है फिट तो बिना ड़र के पीजिए चाय-कॉफी, दिल होगा फिट और फाइन
और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं