
Plastic Ki Bottle Se Pani Peene Ke Nuksan: अधिकतर घरों में पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का ही इस्तेमाल किया जाता है. प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना सेहत के लिए उत्तम नहीं माना जाता है. प्लास्टिक की बोतलों पर किए गए कई शोधों के मुताबिक नियमित रूप से इन बोतलों में भरे पानी को पीने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, कई प्लास्टिक की बोतल को बनाने के लिए बिस्फेनॉल-ए (बीपीए) और फेथलेट्स जैसे रसायन इस्तेमाल किए जाते हैं. जब ये रसायन धूप या अधिक गर्मी के संपर्क में आता है, तो पानी में घुल जाते हैं. ऐसे में ये पानी पीना सेहत के लिए बुरा साबित हो सकता है और कई गंभीर नुकसान शरीर को पहुंचा सकता है. इसलिए आप प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल न करें इसमें ही आपकी भलाई है.

Photo Credit: Pexels
बीपीए फ्री को प्लास्टिक की बोतल
अगर आप कभी भी प्लास्टिक की बोतलों लेते हैं, तो जरूर ये चेक कर लें कि उसपर बिस्फेनॉल-ए (बीपीए) और फेथलेट्स फ्री लिखा गया है की नहीं. बाजार में कई ऐसी बोलतें आती हैं जो कि बिस्फेनॉल-ए (बीपीए) और फेथलेट्स फ्री होती हैं. इन्हीं बोलतों का आप इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि लंबे समय तक इनका प्रयोग आप न करें. 6 महीने बाद प्लास्टिक की बोतल को जरूर बदल दे.
प्लास्टिक की बोतल में न डाले गर्म पानी
प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डालने से भी बचें. कई लोग एकदम गर्म पानी बोलत में भर देते हैं और फिर इस पानी को पी लेते हैं. कहा जाता है कि गर्म पानी के संपर्क में आने से प्लास्टिक में मौजूद रसायन पानी में घुल जाते हैं. ऐसे में ये पानी सेहत के लिए उत्तम नहीं होता है.
किन बोतलों का करें इस्तेमाल
आप पानी भरने के लिए कांच की बोतल या स्टील से बनी बोलत का प्रयोग भी कर सकते हैं. इन बोतलों में भरा पानी स्वस्थ के लिए हानिकारक नहीं माना जाता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं