विज्ञापन

वो 9 अच्छी आदतें, जो बड़े बच्चे को नहीं सिखाई तो छोटे में आना मुश्किल है, ऐसी Good Habits जो अपने Sibling से सीखते हैं बच्चे

9 Good Habits Kids Learn From Elder Sibling : बड़े भाई-बहन छोटे बच्चों के लिए न केवल अच्छे दोस्त होते हैं, बल्कि वे उनके जीवन में एक रोल मॉडल की भूमिका भी निभाते हैं. बच्चे उनसे जो अच्छी आदतें और गुण सीखते हैं, वे उनके जीवन को बेहतर बनाते हैं. 

वो 9 अच्छी आदतें, जो बड़े बच्चे को नहीं सिखाई तो छोटे में आना मुश्किल है, ऐसी Good Habits जो अपने Sibling से सीखते हैं बच्चे
बच्चे अपने बड़े भाई बहन से सीखते हैं 9 अच्छी आदतें (9 Good Habits Kids Learn From Elder Sibling)

Parenting Tips | Habits Kids Learn From Elder Sibling: अगर आपको भी यह चिंता अक्सर सताती है कि आपके बच्चे को संस्कार कैसे दें, बच्चों में संस्कार कैसे ड़ालें, अपने बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं, तो यह लेख आपके लिए है. आपको यह भी जानना जरूरी है कि भाई-बहन बच्चों के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं. वे न केवल परिवार के सदस्य होते हैं, बल्कि अपने छोटे भाई-बहनों के लिए रोल मॉडल की तरह भी होते हैं. छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहनों से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जिनमें अच्छे व्यवहार, जिम्मेदारी, टाइम मैनेजमेंट और प्रोब्लम सॉल्विंग की स्किल्स जैसी बातें शामिल हैं. यहां हम आपको 9 ऐसी अच्छी आदतें और गुण बताएंगे, जो छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहनों से सीख सकते हैं.

बच्चे अपने बड़े भाई बहन से सीखते हैं 9 अच्छी आदतें (9 Good Habits Kids Learn From Elder Sibling)


1. जिम्मेदारी (Responsibility)

बड़े भाई-बहन अक्सर छोटे बच्चों के लिए एक गार्जियन की भूमिका निभाते हैं. वे अपने भाई बहनों की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. जब छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहन को जिम्मेदारी से काम करते हैं देखते हैं, जैसे कि घर के कामों में मदद करना या स्कूल के काम में समय देना. यही चीज छोटे बच्चे उनसे समझते हैं और सीखते हैं कि जिम्मेदारी का निर्वाह कैसे करना चाहिए. जब बड़े भाई-बहन अपनी जिम्मेदारियां पूरी करते हैं, तो छोटे बच्चे भी यही आदत अपनाने की कोशिश करते हैं.

2. अच्छे व्यवहार (Good Manners)

बड़े भाई-बहन अक्सर छोटे बच्चों को यह सिखाते हैं कि सही तरीके से बात कैसे करनी चाहिए, किसी से कैसे सम्मानपूर्वक पेश आना चाहिए और दूसरों के साथ अच्छे से व्यवहार कैसे करना चाहिए. छोटे बच्चे बड़े भाई-बहनों की देखरेख में अच्छे व्यवहार की आदतें सीखते हैं, जैसे कि "प्लीज़" और "थैंक्यू" कहना, और किसी से जुड़ी सोशल एटीक्वेट को समझना. यही आदतें बच्चों के जीवन में बड़े होकर अच्छे इंसान बनने में मदद करती हैं.

3. स्वस्थ जीवनशैली (Healthy Lifestyle)

बड़े भाई-बहन छोटे बच्चों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना सिखाते हैं, जैसे कि सही डाइट लेना, फिजिकल एक्टिविटी करना और पर्याप्त नींद लेना. वे बच्चों को यह समझाते हैं कि एक हेल्दी फिजिक के लिए क्या जरूरी है और जीवन में अच्छी सेहत की आदतों को कैसे बनाए रखना है. छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहनों से यह सीखते हैं कि एक अच्छा और स्वस्थ जीवन जीने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए.

Also Read: हंसने, खांसने या छींकने पर कपड़ों में निकल जाता है पेशाब? जानें महिलाओं की इस समस्‍या का कारण और इलाज

4. मानसिक लचीलापन (Resilience)

जब जीवन में कोई कठिनाई आती है, तो बड़े भाई-बहन छोटे बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा देते हैं. वे सिखाते हैं कि कैसे किसी भी समस्या या असफलता से उबरना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए. मानसिक लचीलापन यह सिखाता है कि गिरने के बाद फिर से उठना और निरंतर कोशिश करते रहना कितना महत्वपूर्ण है. छोटे बच्चे इस आदत को अपने बड़े भाई-बहनों से सीखकर अपनी मेंटल स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं.

5. संघर्ष समाधान (Conflict Resolution)

बड़े भाई-बहन छोटे बच्चों को यह सिखाते हैं कि कैसे अपने बीच के विवादों को शांति से सुलझाया जा सकता है. कभी-कभी परिवार में छोटे भाई-बहन आपस में झगड़ते हैं, लेकिन बड़े भाई-बहन उन्हें यह सिखाते हैं कि आपस में समझौता करना और दूसरों के इमोशंस का आदर करना कितना जरूरी है. यह आदत छोटे बच्चों को जीवनभर आगे बढ़ने में मदद करता है क्योंकि वे खुद को शांतिपूर्ण तरीके से विवादों का सॉल्युशन करना सीखते हैं.


6. नेतृत्व कौशल (Leadership)

बड़े भाई-बहन अक्सर अपने छोटे भाई-बहनों के लिए आइडल लीडर होते हैं. वे उन्हें सिखाते हैं कि अच्छे लीडर कैसे बनते हैं, कैसे दूसरों की मदद करते हैं और किस तरह से टीम की लीडरशिप कर सकते हैं. वे उन्हें यह भी सिखाते हैं कि कैसे एक अच्छे लीडर को सही निर्णय लेने, दूसरों की मदद करने और जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाने का तरीका जानना चाहिए. छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहनों को देख कर लीडरशिप क्वालिटी सीखते हैं, जो उनके भविष्य के विकास में अहम भूमिका निभाता है.


7. समस्या समाधान (Problem Solving)

जब भी कोई समस्या सामने आती है, तो बड़े भाई-बहन छोटे बच्चों को यह सिखाते हैं कि उसे किस तरह से हल किया जा सकता है. वे बच्चों को यह समझाते हैं कि हर समस्या का समाधान होता है, बस जरूरत होती है सही एप्रोच और सोचने की. छोटे बच्चे इस आदत को अपने बड़े भाई-बहनों से अपनाते हैं और जीवन में आने वाली प्रॉब्लम का सॉल्यूशन करते वक्त उनकी सलाह को इम्पोर्टेंस देते हैं.

8. समय प्रबंधन (Time Management)

समय का सही इस्तेमाल करने के बारे में छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहनों से बहुत कुछ सीखते हैं. बड़े भाई-बहन उन्हें यह सिखाते हैं कि समय का मूल्य समझना और सही तरीके से टाइम मैनेजमेंट करना कैसे जरूरी है. वे बच्चों को स्कूल के काम और खेलने के समय को सही से बैलेंस करना सिखाते हैं. यह आदत उन्हें जीवनभर काम आएगी, क्योंकि वे हर काम को सही समय पर पूरा करने की आदत डालते हैं.

9. सहानुभूति (Empathy)

बड़े भाई-बहन बच्चों को सिखाते हैं कि दूसरों के इमोशन्स को समझना और उनका रिस्पेक्ट करना कितना जरूरी है. वे उन्हें यह भी समझाते हैं कि अगर कोई दुखी है तो उसका साथ कैसे दिया जाए और उसके लिए सिम्पेथी दिखाना क्यों जरूरी है. छोटे बच्चे इस आदत को अपनाकर अपने रिश्तों को मजबूत करते हैं और दूसरों के साथ अच्छे रिलेशन मेंटेन करते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com