विज्ञापन

New Born Care Week 2025: न्यू बोर्न केयर वीक पर जानें नवजात को हो सकती हैं क्या बीमारियां

Newborn Care Week 2025: न्यू बोर्न केयर वीक हर साल 15 से 21 नवंबर तक मनाया जाता है. आइए ऐसे में जानते हैं कि इसे मनाने की शुरुआत कब से हुई थी और क्या है उद्देश्य.

New Born Care Week 2025: न्यू बोर्न केयर वीक पर जानें नवजात को हो सकती हैं क्या बीमारियां
New Born Care Week 2025 के बारे में जानें सबकुछ.

Newborn Care Week 2025: हर साल 15 से 21 नवंबर तक 'न्यू बोर्न केयर वीक' 2025 मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नवजात शिशु के स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर में हर दिन लगभग 368,000 से 385,000 नवजात बच्चे पैदा होते हैं. इसका मतलब है कि हर साल लगभग 134 से 140 मिलियन बच्चे पैदा होते हैं. ऐसे में  'न्यू बोर्न केयर वीक' नवजात शिशुओं को उनके जीवन के पहले 28 दिनों या नवजात अवधि के दौरान आवश्यक महत्वपूर्ण देखभाल पर जोर देता है, जब वे संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य चुनौतियों के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं. आइए जानते हैं इसकी शुरुआत कब हुई थी.

कब से मनाया जा रहा है 'न्यू बोर्न केयर वीक' | When is 'New Born Care Week' being celebrated

 'न्यू बोर्न केयर वीक' की शुरुआत 2014 में की गई थी. जिसके बाद हर साल ये 15 से 21 नवंबर तक मनाया जाता है.  यह पहल भारत नवजात शिशु कार्य योजना (INAP) का हिस्सा थी, जो वैश्विक स्तर पर अपनी तरह की पहली पहल है.

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

'न्यू बोर्न केयर वीक' से जुड़े फैक्ट्स | Facts of 'New Born Care Week'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, नवजात अवस्था बच्चे के जन्म के बाद शुरू होती है और जीवन के पहले 28 दिनों तक चलती है. कुछ लोगों का मानना है कि नवजात अवस्था बच्चे के जन्म के बाद से शुरू होकर पहले 8 सप्ताह तक चलती है. कई चिकित्सा विशेषज्ञ नवजात अवस्था को बच्चे के जीवन के पहले 12 सप्ताह मानते हैं.

नवजात को होने वाली बीमारी के लक्षण | Symptoms of a newborn disease

नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारियां विभिन्न प्रकार के लक्षणों के साथ सामने आ सकती हैं, जिनमें खराब आहार, असामान्य शारीरिक तापमान, तेज सांस या सांस फूलना, तथा हृदय गति में परिवर्तन शामिल हैं.

नवजात को होने वाली बीमारी के कारण | Cause of newborn disease

नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारियां संक्रमण, आनुवंशिक स्थितियों (Genetic Conditions) और गर्भावस्था या जन्म के दौरान होने वाली जटिलताओं सहित विभिन्न कारकों से उत्पन्न हो सकती हैं. सामान्य कारणों में जीवाणु और वायरल संक्रमण शामिल हैं.

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com