National Plastic Surgery Day 2023: भारत समेत पूरी दुनिया में 15 जुलाई को नेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे (National Plastic Surgery Day) मनाया जाता है. प्लास्टिक सर्जरी के बारे में कई मिथ्स जुड़े हैं. लोगों को लगता है कि केवल मॉडल या फिल्म अभिनेत्रियां ही प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं. सच तो यह है कि प्लास्टिक सर्जरी किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण खराब हो गए अंगों को ठीक करने से जुड़ा है. आइए जानते हैं प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी पांच मिथ्स (Myths about Plastic Surgery) और उनकी सच्चाई...
प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी पांच मिथक (Myths about Plastic Surgery)
प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है
लोगों को लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक या किसी आर्टिफिशियल चीज का उपयोग होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक शब्द ग्रीक भाषा के प्लास्टिकोज से लिया गया है, जिसका अर्थ मोल्ड करना या ढालना होता है. इस चिकित्सा में किसी कारण बिगड़ गए हुए अंगों को फिर से सही आकार दिया जाता है इसलिए इसे प्लास्टिक सर्जरी कहते हैं.
प्लास्टिक सर्जरी निशान रहित होगी
लोगों को लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी में चीरे या टांके को कोई निशान नहीं होगा, लेकिन सच यह है कि सर्जन ऐसे स्थान पर चीरा लगाते हैं जो कम से कम नजर आए और काफी बारीक टांके का प्रयोग करते हैं. सर्जरी के बाद एक साल तक ये नजर आ सकते हैं.
प्लास्टिक सर्जरी से दूसरे व्यक्ति की शक्ल दी जा सकती है
फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता है कि प्लास्टिक सर्जरी कराकर व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का रूप ले लेता है, लेकिन सच यह है कि शक्ल में थोड़ी बहुत हेरफेर ही संभव है. कोई भी सर्जन प्लास्टिक सर्जरी से आपको किसी हीरो या हिरोइन की शक्ल नहीं दे सकता है.
प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी समान हैं
प्लास्टिक सर्जरी में कटलेख जलने या कैंसर जैसी किसी बीमारी के कारण अंगों में आई विकृति को ठीक किया जाता है जबकि कॉमेस्टिक सर्जरी प्लास्टिक सर्जरी का एक भाग है, जिसमें मुख्य रूप से नाक या ओठों के करेक्शन पर जोर दिया जाता है.
प्लास्टिक सर्जन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट एक ही हैं
प्लास्टिक सर्जन पूरी तरह से मेडिकल प्राफेशन से जुड़े होते हैं. वे मेडिकल और सर्जरी का अध्ययन करते हैं जबकि कॉस्मेटोलॉजिस्ट नॉन मेडिकल प्रोफेशनल्स होते हैं जिन्हें मेकअप, ब्यूटी, हेयर की बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है.
Dengue, Malaria, Chikungunya: लक्षण और बचाव के तरीके | Yaga and Deit Tips
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं