विज्ञापन

किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आता है?

Jyada Paseena Kyu Aata h: चलिए जानते हैं कौन से विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आता है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है?

किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आता है?
What is the best vitamin to reduce sweating?

Jyada Paseena Kyu Aata h: शरीर में पसीना आना आम है, लेकिन अगर बिना मेहनत या गर्मी के जरूरत से ज्यादा पसीना आए, तो हो सकता है यह किसी पोषक तत्व की कमी या स्वास्थ्य समस्या के कारण हो. कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना शरीर पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. जरूरत से ज्यादा पसीना आना शरीर में कुछ विटामिनों और खनिजों के कारण हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन से विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आता है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है?

पसीना आने पर कौन सा विटामिन लेना चाहिए?

विटामिन डी: जरूरत से ज्यादा पसीना आने के बड़े कारणों में से एक है शरीर में विटामिन डी की कमी. यह विटामिन हड्डियों, इम्यूनिटी और हार्मोनल बैलेंस के लिए जरूरी होता है. ऐसे में जब शरीर में विटामिन डी की मात्रा कम होती है, तो सिर और माथे पर ज्यादा पसीना आ सकता है. शरीर में विटामिन डी के कारण थकान और कमजोरी, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, मूड में चिड़चिड़ापन, नींद की कमी और इम्यूनिटी लो हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: विटामिन डी की कमी कैसे दूर करें? इन 4 फूड्स को जरूर खाएं

विटामिन B कॉम्प्लेक्स: विटामिन B कॉम्प्लेक्स: विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी12 मेटाबॉलिज्म और नर्वस सिस्टम को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. शरीर में अगर इनकी कमी हो जाए, तो शरीर की ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया गड़बड़ा सकती है, जिससे शरीर गर्म महसूस कर सकता है और ज्यादा पसीना आ सकता है. शरीर में विटामिन बी की कमी के कारण हाथ-पैरों में झनझनाहट, थकान और कमजोरी, बालों का झड़ना, मांसपेशियों में दर्द और नींद की समस्या हो सकती है.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com