विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2019

International Tea Day: पेट की समस्याएं और स्ट्रेस दूर करने के साथ ब्लड शुगर कंट्रोल करेंगी ये हर्बल चाय

International Tea Day: क्या आपको चाय पीने के फायदों (Benefits Of Drinking Tea) के बारे में पता है. चाय के दीवानों को इसके स्वास्थ्य लाभ (Tea Health Benefits) के बारे में जानना तो बनता है. चाय के बगैर हमारी सुबह नहीं होती है. हो सकता है वह शख्स हों जिनकी सुबह बिस्तर में चाय की चुस्कियों के साथ होती हो.

International Tea Day: पेट की समस्याएं और स्ट्रेस दूर करने के साथ ब्लड शुगर कंट्रोल करेंगी ये हर्बल चाय
International Tea Day: ये हर्बल चाय हैं आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक,जानें इनके फायदे

International Tea Day 2019: क्या आप चाय को सिर्फ स्वाद और ताजगी के लिए पीते हैं! अगर हां तो आप चाय (Tea) के फायदों से अभी भी महरूम हैं. अगर आप भी इन लोगों में से हैं जिनकी बातें अक्सर चाय पे आकर अटक जाती हैं तो आप यकीनन के शौकीनों में से होंगे. लेकिन क्या आपको चाय पीने के फायदों (Benefits Of Drinking Tea) के बारे में पता है. चाय के दीवानों को इसके स्वास्थ्य लाभ (Tea Health Benefits) के बारे में जानना तो बनता है. चाय के बगैर हमारी सुबह नहीं होती है. हो सकता है वह शख्स हों जिनकी सुबह बिस्तर में चाय की चुस्कियों के साथ होती हो. कई लोग तो चाय के इतने शौकीन होते है की दिन में 2 से 5 कप या इससे भी ज्यादा चाय पी लेते है. चाय के बारे में कहा जाता है ज्यादा चाय सेहत के लिए हानिकारक होती है इसके ज्यादा सेवन से एसिडिटी, गैस, कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Diabetes: करेला है ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अचूक रामबाण! जानें इस सुपरफूड के गजब फायदे

Deadly Diseases 2019: इस साल सबसे घातक और जानलेवा रोगों में शुमार रहीं ये 10 बीमारियां 

अगर आप हेल्दी चाय पिएं तो इन सब के खतरे को दूर किया जा सकता है. ऐसी कई चाय हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. इनमें हर्बल टी (Herbal Tea) से लेकर कई कमाल के फायदों से भरी चाय हैं. ये चाय जापान, चीन और कोरिया जैसे देशों से लाई जाती हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही तीन चाय के बारे में...

Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स, बुढा़पे में भी कमजोर नहीं होंगी आंखें! 

ip32p7eoInternational Tea Day: जिनसेंग टी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में है फायदेमंद 

ये चाय हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद!

1. जिनसेंग टी (Ginseng Tea)

समान्य चाय के मुकाबले जिनसेंग टी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. यह चाय वजन घटाने से लेकर ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करने तक कई फायदों से भरी हुई है. साथ ही यह चाय नेचुरल होने की वजह से तनाव और थकान को दूर करने में लाभदायक मानी जाती है. जिनसेंग टी इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. जिनसेंग एनर्जी लेवल को बढ़ाने के साथ-साथ आपके ब्‍लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकती है. साथ ही त्वचा को ग्लो देने में यह असरदार है. एसिडिटी और पेट की परेशानियों को दूर करने के लिए यह चाय काफी लाभदायक हो सकती है. यह आपके शरीर को डिटॉक्स करने भी सहायक है.

Healthy Skin: पीले रंग के ये फल स्किन को देंगे ग्लो और रखेंगे हेल्दी! दिखेंगे सबसे अलग

Walking Benefits: भागने-दौड़ने के साथ पैदल चलने से होते हैं ये कमाल के फायदे! जानें क्यों है वॉक करना जरूरी

2. ब्राउन राइस ग्रीन टी (Brown Rice Green Tea)

आपने कई हर्बल चाय के बारे में सुना होगा लेकिन ब्राउन राइस ग्रीन टी के फायदे आपको हैरान कर सकते हैं. ब्राउन राइस ग्रीन टी का स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि कई स्वास्थ्य लाभों से भी भरी हुई है. रोजाना इस चाय के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है. ब्राउन राइस ग्रीन टी हार्ट रोग से लड़ने में भी फायदेमंद हो सकती है. यह चाय पेट की सूजन को दूर करने में भी लाभदायक हो सकती है. 

Skin Care Tips: रात में सोने से पहले आजमाएं ये ट्रिक्स, अगले ही दिन स्किन पर दिख जाएगा असर!

dfba7phoInternational Tea Day: यह हर्बल चाय कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में है फायदे

3. माचा टी (Matcha Tea)

माचा टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. यह चाय शरीर को डिटॉक्‍स करने में भी लाभदायक होती है. माचा टी एक जापानी चाय है, जो जापानी चाय पत्तियों के पाउडर बनी है. कैमेलिया सिनेंसिस हरी झाड़ियों से बनी यह चाय है, ग्रीन टी की तरह ही है. यह चाय फाइबर, क्लोरोफिल और विटामिन से भरपूर होती है, स्ट्रेस को दूर करने में फायदेमंद हो सकती है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें
 

Diabetes Diet: अमरूद की पत्तियों की चाय करेगी डायबिटीज को कंट्रोल करें! सर्दियों में यूं नियंत्रण में रहेगा ब्लड शुगल

Winter Health: सर्दियों में इन कारणों से आती है ज्यादा नींद, जानें सुबह जल्दी उठने के तरीके

Hot Or Cold Milk: गर्म और ठंडे दूध में से कौन सा है ज्यादा फायदेमंद, एसिडिटी और मोटापे के लिए रामबाण है ठंडा दूध!

Blood Circulation: इन 4 चीजों को खाने से खराब ब्लड सर्कुलेशन होगा ठीक, लक्षण भी जानें  

Benefits Of Papaya: पपीता कब्ज, कोलेस्ट्रॉल, पीलिया और मोटापे के लिए है असरदार उपाय! जानें और भी कई फायदे

Brain Power: दिमाग तेज करने के लिए करें बस 3 काम! भूलने की बीमारी भी होगी दूर

Protien Diet: प्रोटीन के पावर हाउस ये फूड्स घटाएंगे पेट की चर्बी, त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com