विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2024

जो 'दवा' आप खा रहे हैं वह नकली तो नहीं! कैसे करें असली और नकली हेल्थ सप्लीमेंट के बीच के अंतर की पहचान

 How to check fake supplement: मार्केट में इतने सारे सप्लीमेंट उपलब्ध हैं कि नकली और असली की पहचान करना काफी मुश्किल है. कई बार स्टेरॉयड, हानिकारक केमिकल के कारण नकली सप्लीमेंट्स सेहत के लिए खतरनाक साबित होते हैं.

जो 'दवा' आप खा रहे हैं वह नकली तो नहीं! कैसे करें असली और नकली हेल्थ सप्लीमेंट के बीच के अंतर की पहचान
नकली सप्लीमेंट को पहचानने का ये है आसान तरीका

How To Identify Fake Medicines in Hindi | Nakli dawai ki Pahchan Kaise Kare: कोविड 19 महामारी के बाद लोग अपनी सेहत के प्रति काफी सावधान हो गए हैं. सेहत को बेहतर रखने के लिए लोगों ने लाइफस्टाइल से रिलेटेड कई चेंज किए हैं. इसके लिए लोग हेल्दी फूड, एक्सरसाइज से लेकर सप्लीमेंट्स (Supplements) तक को डाइट में शामिल करने लगे हैं. हालांकि मार्केट में इतने सारे सप्लीमेंट उपलब्ध हैं कि नकली और असली की पहचान करना काफी मुश्किल है. कई बार स्टेरॉयड, हानिकारक केमिकल के कारण नकली सप्लीमेंट्स (Fake Supplements)  सेहत के लिए खतरनाक साबित होते हैं. सप्लीमेंट की बढ़ती मांग के कारण बाजार में तरह तरह के नकली सप्लीमेंट की भरमार है जो देखने में बिलकुल असली सप्लीमेंट की तरह नजर आते हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं असली और नकली सप्लीमेंट की पहचान.

कैसे करें असली और नकली सप्लीमेंट की पहचान (How to distinguish between fake and genuine supplements)

बारकोड देखें

आजकल स्मार्ट फोन पर उपलब्ध ऐप्स बारकोड और क्यूआर कोड को रीड कर सकते हैं. अगर सप्लीमेंट असली होगा तो बारकोड और क्यूआर कोड का स्कैन आपको उस वेबसाइट पर ले जाएगा, जहां आप ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. बारकोड असली होने का पक्का सबूत माना जा सकता है.

सील और पैकेजिंग चेक करें

सप्लीमेंट की खरीदारी से पहले पैकेट की सील और पैकेजिंग को अच्छी तरह से चेक करें. ब्रांड के नाम की स्पेलिंग में गलतियां, अलग तरह के फॉन्ट, जानकारी में गलतियां, लोगो का अलग होना जैसी चीजें नकली प्रोडक्ट में आम होते हैं.

होलोग्राम की जांच

असली और नकली प्रोडक्ट के बीच अंतर के लिए होलोग्राम चेक करना चाहिए.  हर कंपनी होलोग्राम नहीं बना सकती और न ही उसकी नकल बना सकती. होलोग्राम का उपयोग दुनिया भर में असली प्रोडक्ट की पहचान मानी जाती है.

पानी में घोलकर करें जांच

एक चम्मच मिलाकर सप्लीमेंट को पानी में घोलकर देंखे. असली प्रोडक्ट पूरी तरह घुल जाएगा जबकि नकली प्रोडक्ट ग्लास में कुछ पाउडर या अवशेष छोड़ देगा. आमतौर पर नकली सप्लीमेंट्स का टेस्ट खराब और तेज गंध वाला होता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com