
Alcohol Effect On Liver Function: लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही जरूरी अंग है, जो खून को साफ करने, पोषक तत्वों को स्टोर करने और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है. लेकिन, अल्कोहल यानी शराब का सेवन लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. बहुत से लोग यह सोचते हैं कि अगर थोड़ी मात्रा में शराब ली जाए तो उससे कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, ये हम सभी जानते हैं. लेकिन, फिर भी बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि एक दिन में कितनी मात्रा में अल्कोहल ले सकते हैं? शराब पीने से शरीर पर क्या असर होता है? अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं, तो यहां डॉक्टर सरीन से जानिए सारे सवालों के जवाब.
यह भी पढ़ें: लिवर और आंत को मजबूत करने के लिए सुबह करें ये काम, बढ़ने लगेगी डायजेशन और Liver की पावर
डॉक्टर सरीन की राय: "नो अल्कोहल ही सही"
एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में मशहूर लिवर विशेषज्ञ डॉ. सरीन ने कहा कि "इस बारे में मैं बस एक ही बात कहूंगा - नो अल्कोहल." उनका कहना है कि WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार, अल्कोहल एक तरह का जहर है, जो शरीर और खासकर लिवर को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए डॉक्टर सरीन यह सलाह नहीं देते कि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करे, चाहे थोड़ी मात्रा में ही क्यों न हो.
क्या कभी-कभार पीना सुरक्षित है?
डॉ. सरीन का कहना है कि अगर आप अल्कोहल लेना ही चाहते हैं तो साल में एक बार से ज्यादा न लें. हां, इसकी मात्रा हर व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म यानी शरीर की कार्यप्रणाली पर निर्भर करती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि थोड़ी मात्रा भी पूरी तरह सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: इस घरेलू नुस्खे की मदद से पतला होना हुआ आसान, आप भी एक बार जरूर करें ट्राई
बहुत ज्यादा अल्कोहल से क्या होता है?
- फैटी लिवर (Fatty Liver)
- लिवर सूजन (Hepatitis)
- सिरोसिस (Cirrhosis)
- लिवर फेलियर (Liver Failure)
- कैंसर तक का खतरा
धीरे-धीरे लिवर की सेल्स मरने लगती हैं और लिवर काम करना बंद कर देता है.
क्या कम मात्रा में पीना सही है?
बहुत लोग मानते हैं कि "थोड़ी सी शराब हेल्थ के लिए अच्छी है", लेकिन ये सिर्फ भ्रम है. वैज्ञानिक रिसर्च और डॉक्टर सरीन जैसे एक्सपर्ट्स की मानें तो कम मात्रा में भी अल्कोहल लिवर को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर अगर ये आदत में बदल जाए.
यह भी पढ़ें: बुलेट की रफ्तार से बढ़ेगा विटामिन D, बिना मेहनत किए ये तरीके अपनाकर शरीर में लबालब भर जाएगा ये विटामिन
लिवर के लिए सबसे बेस्ट ड्रिंक क्या है?
- पानी (सबसे जरूरी)
- नींबू पानी
- नारियल पानी
- ग्रीन टी
- हल्दी वाला दूध
- आंवला जूस
ये सभी चीजें लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करती हैं.
लिवर को हेल्दी बनाए रखना है तो अल्कोहल से दूरी ही सबसे अच्छा उपाय है. डॉक्टर सरीन और WHO की मानें तो अल्कोहल किसी भी मात्रा में सुरक्षित नहीं है. "शराब थोड़ी हो या ज्यादा, लिवर पर असर जरूर डालती है." इसलिए अगर आप अपने स्वास्थ्य से प्यार करते हैं, तो बेहतर होगा कि आप "नो अल्कोहल" की राह चुनें.
Fatty Liver: सबसे ज्यादा किन लोगों को होती है लिवर की ये बीमारी? डॉक्टर सरीन ने क्या कहा सुनिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं