यूं तो कान दर्द होना एक आम परेशानी है, लेकिन इसका असहनीय दर्द आपको काफी परेशान भी कर सकता है. कान के दर्द की वजह से सोना, खाना भी मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई भी नहीं देता है. कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ भी निकलता है. कान दर्द की वजह से रुक-रुक कर सुनाई देना, बुखार आना, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द और भूख में कमी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. कई बार दांत में दर्द, कान का मैल, साइनस इंफेक्शन, कान में पानी चले जाने या इयर इंफेक्शन की वजह से भी कान दर्द हो सकता है. कान में अगर तकलीफ ज्यादा महसूस हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए. वैसे कुछ घरेलू उपाय भी है जिनकी मदद से कान के दर्द से आराम पाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में.
Home Remedies for Ear Pain | कान दर्द के लिए घरेलू उपाय
नमक
नमक को एक कपड़े में बांध कर पोटली बना लें, फिर इस पोटली को गर्म करें और कान में जहां दर्द है, वहां इससे सेंके. इससे कान दर्द से राहत मिल सकती है.
प्याज का रस
एक चम्मच प्याज के रस को हल्का गुनगुना कर के इसकी 2-3 बूंदे कान में डालने से कान दर्द से आराम मिल सकता है. ऐसा दिन में 2-3 बार करें.
तुलसी का रस
तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकालें और इसकी 1-2 बूंदे कान में डालें. इस नुस्खे से राहत मिल सकती है.
लहसुन
कान के इन्फेक्शन से बचने के लिए रोजाना एक लहसुन की कली खाने की कोशिश करें. या फिर लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें. फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इसे कान में 2-3 बूंद डाल लें. इससे कान दर्द में आराम
मिल सकता है.
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना कर के इसकी 2-3 बूंदे कान में डालें. यह कान के इंफेक्शन को दूर करने में मदद कर सकता है.
बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Spices For Cold And Cough: आसानी से मिलने वाले ये 5 मसाले दिलाते हैं सर्दी और खांसी से जल्द राहत
Herbs For Food Poisoning: फूड प्वाइजनिंग को तुरंत ठीक करने के लिए कमाल हैं ये 6 असरदार जड़ी-बूटियां
नाभि पर बादाम, सरसों और जैतून का तेल लगाने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं