Home Remedies For Diarrhea: लूज मोशन से राहत पाने के लिए ये 6 उपाय आजमाएं
खास बातें
- दस्त से राहत पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे.
- लूज मोशन होने पर ये घरेलू उपाय कर पाएं राहत.
- गर्मियों में हो सकती है पेट दर्द की ज्यादा परेशानी.
Best Remedy For Diarrhea: अक्सर बासी खाने या बाहर के तले-भुने खाने से आपको पेट से जुड़ी बीमारियां (Stomach Disorders) हो सकती हैं. इसी वजह से पेट भी खराब यानी दस्त (Diarrhea) हो सकते हैं. ऐसा किसी भी मौसम में हो सकता है, लेकिन अन्य बीमारियों की तरह गर्मियों में यह स्थिति ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकता है. अगर आप दस्त के घरेलू नुस्खे (Home Remedies) ढूंढ रहे हैं तो हम बता रहे हैं यहां दस्त रोकने के कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies To Stop Diarrhea) के बारे में. खाने में अनियमितता या कई अन्य वजहों से लूज़ मोशन (Loose Motion) या दस्त की शिकायत हो जाती है. दस्त वैसे तो सुनने में एक सामान्य समस्या लगती है, लेकिन इसका ज्यादा समय तक रहना घातक भी हो सकता है. खासतौर पर छोटे बच्चो में ये समस्या जानलेवा तक हो सकती है. लगातार लूज मोशन की स्थिति को डायरिया कहते हैं. दस्त वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से हो सकता है. ज्यादातर मामलों में पाचन तंत्र की खराबी होता है.