Best Remedy For Diarrhea: अक्सर बासी खाने या बाहर के तले-भुने खाने से आपको पेट से जुड़ी बीमारियां (Stomach Disorders) हो सकती हैं. इसी वजह से पेट भी खराब यानी दस्त (Diarrhea) हो सकते हैं. ऐसा किसी भी मौसम में हो सकता है, लेकिन अन्य बीमारियों की तरह गर्मियों में यह स्थिति ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकता है. अगर आप दस्त के घरेलू नुस्खे (Home Remedies) ढूंढ रहे हैं तो हम बता रहे हैं यहां दस्त रोकने के कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies To Stop Diarrhea) के बारे में. खाने में अनियमितता या कई अन्य वजहों से लूज़ मोशन (Loose Motion) या दस्त की शिकायत हो जाती है. दस्त वैसे तो सुनने में एक सामान्य समस्या लगती है, लेकिन इसका ज्यादा समय तक रहना घातक भी हो सकता है. खासतौर पर छोटे बच्चो में ये समस्या जानलेवा तक हो सकती है. लगातार लूज मोशन की स्थिति को डायरिया कहते हैं. दस्त वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से हो सकता है. ज्यादातर मामलों में पाचन तंत्र की खराबी होता है.
दस्त रोकने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Stop Diarrhea
- डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसके लिए एक गिलास पानी में एक चुटकी नमक और एक चम्मच शक्कर मिलाएं और थोड़ी-थोड़ी देर में पीते रहें. इससे शरीर में नमक का संतुलन बना रहेगा. दिनभर में उबला हुआ या फिल्टर पानी पिएं.
- दस्त के दौरान पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है इसलिए भारी भोजन लेने से परहेज करना चाहिए. मूंग की दाल की खिचड़ी या दलिया सबसे अच्छे हैं.
कमर दर्द से परेशान लोगों के लिए कारगर हैं ये तीन योगासन, रोजाना करने से मिलेगा फायदा!
- दस्त में दही खाने के सलाद दी जाती है. दही में मौजूद बैक्टीरिया पाचन तंत्र को सुधारने में मदद कर सकते हैं. दही माइक्रोबियल संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. दस्त लगने के दौरान दिन में 2-3 बार दही का सेवन किया जा सकता है.
- दस्त के दौरान पके हुए केले का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है. केले में फाइबर होता है जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकता है. साथ ही केले में मौजूद पोटेशियम सामग्री इलेक्ट्रोलाइट संतुलन के लिए भी अच्छा हो सकता है.
- अदरक को पीसकर एक पेस्ट बना लें. पेस्ट को गर्म पानी में शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं.
- पुदीने की चाय पेट के सभी तरह के विकारों के लिए फायदेमंद हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
21 जून को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, बरतें ये सावधानियां, जानें ग्रहण का समय और सूतक काल!
Home Remedies For Fat Loss: मोटापा घटाने के ये घरेलू उपाय हैं कारगर, आसानी से घटा सकते हैं वजन!
Monsoon Diet Tips: इस मॉनसून में हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये डाइट, नहीं पड़ेंगे बीमार!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं