विज्ञापन

HMPV Virus Explained: क्या है और कहां से आया है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV वायरस? क्यों इसे कह रहे हैं चाइना वायरस, जानें सबकुछ

HMPV Virus Explained: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक वायरस है जो श्वसन तंत्र, खासकर फेफड़ों और श्वसन नलियों को प्रभावित करता है. इसके लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे होते हैं. यह वायरस उन व्यक्तियों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है, जो पहले से श्वसन संबंधी बीमारियों या एलर्जी से जूझ रहे हों. आमतौर पर यह वायरस इन स्थितियों में अधिक संक्रमण फैलाता है.

HMPV Virus Explained: क्या है और कहां से आया है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV वायरस? क्यों इसे कह रहे हैं चाइना वायरस, जानें सबकुछ
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV वायरस?

HMPV Virus Explained: पहले कोरोना और अब HMPV वायरस. दुनियाभर में दहशत का माहौल बन रहा है. लोगों के जहन में तरह तरह के सवाल आ रहे हैं. क्या ये नया वायरस है खतरे की घंटी, क्या वाकई कुछ छिपा रहा है चीन, क्या है ये चाइना वायरस, क्या आ रहा है दूसरा कोरोना या क्या फिर लगेगा कोविड जैसा लॉकडाउन... ऐसे सभी सवालों का जवाब है नहीं. एचएमपीवी वायरस की गंभीरता पर हमने बात की एक्पसर्ट के साथ और उनका कहना यह है 'डरें नहीं, ये कोविड नहीं है, कुछ भी ड़रने लायक नहीं, ना पैनिक फैलाएं, ना पैनिक हों' विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी से शायद ही किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि इसे ज्यादा चिंताजनक नहीं माना जा रहा है.

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV वायरस? | What is the HMPV virus?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक वायरस है जो श्वसन तंत्र, खासकर फेफड़ों और श्वसन नलियों को प्रभावित करता है. इसके लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे होते हैं. यह वायरस उन व्यक्तियों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है, जो पहले से श्वसन संबंधी बीमारियों या एलर्जी से जूझ रहे हों. आमतौर पर यह वायरस इन स्थितियों में अधिक संक्रमण फैलाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

एचएमपीवी वायरस कहां से आया?

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एचएमपीवी वायरस नया नहीं है.  पहली बार साल 2001 में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस सबसे पहले 2001 में मानवों में पहचाना गया था, हालांकि यह पहले से ही मनुष्यों के श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रहा था. यह वायरस श्वसन प्रणाली में संक्रमण उत्पन्न करता है और आमतौर पर मौसमी रूप से फैलता है. HMPV का स्रोत मुख्य रूप से अन्य संक्रमित व्यक्तियों से होता है, और यह हवा के माध्यम से या संक्रमित सतहों से संपर्क करने से फैल सकता है. यह वायरस पशुओं में भी पाया गया है, लेकिन मनुष्यों में इसका संक्रमण मुख्य रूप से मानव-से-मानव संपर्क के माध्यम से होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

एचएमपी कैसे फैलता है?

क्योंकि यह एक इंफ्लूएंजा वायरस है, तो एचएमपीवी एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. यह सीधे तौर पर संपर्क में आने से या संक्रमित चीजों को छूने से फैल सकता है. आसान भाषा में किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से यह दूसरे लोगों में फैल सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले मिलने से भी यह फैल सकता है. 

एचएमपीवी के लक्षण क्या हैं?

  • तेज बुखार, जो 103 से ज्यादा हो
  • सांस लेने में कठिनाई
  • त्वचा, होंठ या नाखूनों का नीला पड़ना 
  • सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण 
  • कभी-कभी निमोनिया को ट्रिगर कर सकता 
  • पुरानी श्वसन स्थितियों को बढ़ा सकता है
  • खांसी या घरघराहट हो सकती है
  • नाक बह सकती है 
  • गले में खराश हो सकती है

कितना गंभीर एचएमपीवी वायरस?

डॉक्टर चारु दत्त अरोरा के अनुसार ''नॉर्मल वायरस की तरह HMPV भी कम उम्र के बच्चों में खासकर 5 साल से कम और 65 साल के अधिक उम्र के वयस्कों में पाया जाता है. ये एक रेस्पिरेटरी वायरस है. यानी एक  आम वायरस जो नाक, गले, फेफड़ों और श्वास नलिकाओं को संक्रमित करता है. ये आरएनए वेरायटी का है जोकि थूक या खांसी से फैलता है. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं. यह कोविड जितना घातक नहीं है.''

जैसा कि हमने पहले बताया एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) आमतौर पर हल्के श्वसन संक्रमण का कारण बनता है, जैसे कि सामान्य सर्दी और फ्लू के लक्षण, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न कर सकता है. यह उन लोगों के लिए गंभीर हो सकता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो, जैसे:

छोटे बच्चे: डॉक्टर चारु दत्त अरोरा ने बताया कि नवजात या 5 वर्ष से छोटे बच्चों में इस वायरस से ब्रोंकोलाइटिस और निमोनिया जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
बुजुर्ग लोग: डॉक्टर चारु दत्त अरोरा ने बताया कि 65 साल या इससे अधिक उम्र के लोग, जिनका  श्वसन तंत्र पहले से ही कमजोर होता है, इस तरह के वायरस के प्रति ज्यादा रिस्क में रहते हैं.
रुग्ण लोग: ऐसे लोग जिन्हें पहले से ही किसी तरह की श्वसन संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा या अन्य रेस्परेटरी से जुड़े रोग हैं, उनके लिए यह वायरस ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
हालांकि, अधिकांश स्वस्थ व्यक्तियों में एचएमपीवी संक्रमण हल्का होता है और वे जल्दी ठीक हो जाते हैं. लेकिन यदि किसी व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई या अन्य गंभीर लक्षण दिखें, तो इलाज की आवश्यकता हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

HMPV वायरस से बचने के लिए क्या करें?

  • मास्क पहन कर रखें
  • हाथों को साबुन से समय समय पर साफ करें.
  • आंख, नाक, मुंह और चेहरे को कम से कम छूएं.
  • भीड़-भाड़ वाले और बंद जगहों पर मास्क पहनें.
  • खांसी और छींक आने पर मुंह को ढंक लें.
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करें और इन्हें बार-बार साबुन और पानी से धोएं.
Latest and Breaking News on NDTV

HMPV हो जाए तो क्या करें?

पहले तो घबराएं नहीं. यह श्वसन तंत्र को ही प्रभावित करता है, गंभीर मामलों में, यह निमोनिया या ब्रोंकियोलाइटिस का कारण बनता है, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने और ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत होती है. तो जितनी जल्दी हो डॉक्टर से मिलें. इस बात का ध्यान रखें कि आप संक्रमण दूसरों तक न पहुंचाएं और एहतियात बरतें.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या करें अगर बुखार या खांसी हो?

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और नीरव पटेल के अनुसार, इसके लक्षण सर्दी, खांसी और बलगम निकलने जैसे होते हैं. अगर किसी को बुखार या खांसी हो, तो उसे घर पर ही आराम करना चाहिए. खासकर बच्चों को स्कूल न भेजें, ताकि वायरस न फैले. बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी इस समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम वायरस से निपटने में सक्षम नहीं होता.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होगा HMPV का इलाज?

इस बीमारी के फैलने की खबरें सुनने के बाद आप भी ये जरूर जानना चाहेंगे कि क्या इसका इलाज आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होता है या नहीं. Onsurity की चीफ क्लेम ऑफिसर सुमन पाल ने कुछ वेबसाइट्स को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. जिसके मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में HMPV का इलाज भी स्टेंडर्ड रेसपिरेटरी इलनेस के तहत ही कवर करती हैं. जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती होने, पीसीआर और रेसपिरेटरी पैथोजन्स के टेस्ट के लिए डायग्नोस्टिक टेस्ट, आउट पेशेंट कंसल्टेशन और ट्रीटमेंट का खर्च शामिल है.

और हां,  HMPV से डरने की कोई बात नहीं.  और ये हम नहीं एक्सपर्ट कर रहे हैं. बस घबराएं नहीं, सर्दियों का मजा लें और सेहत से जुड़ी सावधानियों को बरते.

HMPV Virus Cases in India: कितना खतरनाक है HMPV वायरस? Experts से समझिए HMPV की ABCD | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com