विज्ञापन

क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज से इतने साल पहले दिल को खतरा, शोध में हुआ खुलासा

Kidney Disease And Diabetes: हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि क्रोनिक किडनी डिजीज  (सीकेडी), और टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में हृदय रोग (सीवीडी) का जोखिम अन्‍यों की तुलना में 8 से 28 वर्ष पहले बढ़ने का अनुमान है.

क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज से इतने साल पहले दिल को खतरा, शोध में हुआ खुलासा
Kidney Disease Diabetes: क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज से हार्ट हेल्थ को नुकसान.

Kidney Disease and Diabetes: क्रोनिक किडनी डिजीज का मतलब है कि आपकी किडनी क्षतिग्रस्त हो गई है और वे रक्त को उस तरह से फ़िल्टर नहीं कर सकतीं, जैसा उन्हें करना चाहिए. इससे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है. लेकिन अगर आपको क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज दोनों है तो आपके हार्ट के लिए खतरा है. हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि क्रोनिक किडनी डिजीज  (सीकेडी), और टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में हृदय रोग (सीवीडी) का जोखिम अन्‍यों की तुलना में 8 से 28 वर्ष पहले बढ़ने का अनुमान है. शिकागो में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कार्डियोवैस्कुलर-किडनी-मेटाबोलिक (सीकेएम) सिंड्रोम के कार्डियोवैस्कुलर रोग (सीवीडी) जोखिम पूर्वानुमान पर प्रभाव का अनुमान लगाने के लिए एक सिमुलेशन शोध किया. उन्होंने पाया कि अकेले क्रोनिक किडनी डिजीज वाले मरीजों में हृदय रोग न होने वालों मरीजों की तुलना में आठ साल पहले हृदय रोग उच्च जोखिम होगा. वहीं, टाइप 2 डायबिटीज वाले रोगियों में, यह जोखिम बिना बीमारी वाले लोगों की तुलना में लगभग एक दशक पहले हो सकता है.

महिलाओं और पुरुषों में कितने साल पहले जोखिम-

क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज वाले दोनों मरीजों में से महिलाओं में सीवीडी के लिए 26 साल पहले और पुरुषों में 28 साल पहले जोखिम बढ़ने का अनुमान लगाया गया.

ये भी पढ़ें- क्यों कई बार एनेस्थीसिया इंजेक्शन देने के बाद नहीं होता असर? क्या है इसके पीछे की वजह...?

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता और प्रमुख अध्ययन लेखक वैष्णवी कृष्णन ने कहा, "हमारे निष्कर्ष जोखिम कारकों के संयोजन की व्याख्या करने में मदद करते हैं और बताते हैं कि सीवीडी जोखिम किस उम्र में ज्‍यादा होगा.'' उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति का रक्तचाप, ग्लूकोज और किडनी फंक्शन का स्तर बॉर्डर लाइन पर है, लेकिन व्‍यक्ति को हाई ब्‍लड प्रेशर या डायबिटीज के अलावा क्रोनिक किडनी रोग नहीं है, तो उसके जोखिम को पहचाना नहीं जा सकता है.

अध्ययन में पाया गया कि कार्डियोवैस्कुलर-किडनी-मेटाबोलिक (सीकेएम) सिंड्रोम के बिना, महिलाओं के लिए उच्च सीवीडी जोखिम तक पहुंचने की अपेक्षित आयु 68 वर्ष और पुरुषों के लिए 63 वर्ष थी. शिकागो में 16-18 नवंबर को आयोजित होने वाले अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के वैज्ञानिक सत्र 2024 में निष्कर्ष प्रस्तुत किए जाएंगे.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com