Breastfeeding Week: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय साल 2022 तक हर महीने के पहले सप्ताह में स्तनपान (Breastfeed) पर जागरूकता फैलाने और उसके फायदों के बारे में बताने के लिए गतिविधियां आयोजित कराएगा. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने विश्व स्तनपान सप्ताह-2019 के मौके पर एक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘स्तनपान को केवल महिलाओं और मां से जुड़े मुद्दे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. चलिए, इसे साझा सामाजिक जिम्मेदारी बनाएं जहां ना केवल मां बल्कि उसके परिवार, समुदाय और कार्यस्थल में हर कोई एक अच्छा माहौल बनाकर उनका सहयोग करे.''
एचआईवी संक्रमण से बढ़ जाता है कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक का खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्तनपान और शिशु तथा बच्चों के आहार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले डेटा पर एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली दवा है जो मां और बच्चे दोनों की रक्षा करती है. अध्ययनों में उल्लेख किया गया है कि कैसे स्तनपान बच्चों में बीमारियों तथा मौतों को और महिलाओं में भविष्य में स्तन और गर्भाशय के कैंसर को होने से रोक सकता है.''
मुझे ज्यादा देर तक दौड़ने पर घुटन क्यों होती है?
उन्होंने कहा, ‘‘जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने से नवजात शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है जबकि छह महीने तक स्तनपान कराने से शिशुओं और बच्चों में डायरिया और निमोनिया के मामले कम किए जा सकते हैं.''
और खबरों के लिए क्लिक करें.
कैसे दूर करें एंग्जाइटी? इससे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं