होली का त्योहार बिना रंगों के अधूरा है. परिवार और दोस्तों के साथ गुलाल उड़ाकर और एक दूसरे के गालों पर रंग मल कर ही होली (Holi 2022) का असली मजा आता है. इस मस्ती और उत्साह के बीच हमें अपनी स्किन के साथ ही अपने बालों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है, ताकि रंगों के कारण ये बेजान और कमजोर न पड़ जाएं. आजकल मार्केट में केमिकल युक्त कलर आ रहे हैं, इनके कॉन्टैक्ट में आने से बाल बेजान और रूखे होकर टूटने लगते हैं, साथ ही डैंड्रफ की भी समस्या हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि होली के पहले आप अपने बालों का कैसे ध्यान रखें ताकि बालों पर रंगों का असर न हो और वे हेल्दी बने रहें.
ऐसे रखें अपने बालों का ख्यालः
तेल में नींबू मिलाकर लगाएं-
दो बड़े चम्मच बादाम का तेल लें और इसमें दो बूंद लैवेंडर ऑयल मिला लें. अब दो से तीन बूंद नींबू का रस मिला लें और बालों पर इसे अप्लाई करें. इस मिश्रण से आपके बालों को पोषण तो भरपूर मिलेगा ही, साथ ही होली के रंगों से बचाने के लिए ये एक शिल्ड की तरह काम कर सकता है.
दही का पैक करें यूज-
आप हफ्ते भर पहले से ही होली के रंगों से बचने के लिए अपने बालों को तैयार कर लें ताकि बाद में कमजोर होकर न टूटें. आप एक कप दही को अच्छे से फेंट लें और इसे पैक की तरह बालों पर लगाएं इससे बालों की ड्राईनेस कम होगी और डैंड्रफ से भी आराम मिलेगा.
इन तेलों से करें मसाज-
एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल और इतना ही नारियल तेल मिला लें. इस तेल के मिश्रण को आप अपने बालों पर लगाएं. इस मिश्रण को आप स्किन पर भी लगा सकते हैं, ये बालों को सॉफ्ट और हेल्दी रखेंगे और होली के रंगों के असर से बचा सकते हैं.
होली खेलते समय इन बातों का रखें ख्याल-
- केमिकल से बने रंग और धूप बालों और स्किन पर बहुत ही बुरा असर डालते हैं. इससे बाल ड्राई, रफ और फ्रिज़ी हो जाते हैं और इसका हमारी स्कैल्प पर भी असर होता है और इंफेक्शन का भी खतरा रहता है. ऐसे में होली खेलते वक्त आप धूप में आने से बचें. सिर पर हैट या कैप लगा कर होली खेलें.
- आप होली खेलने जाने से पहले हेयर सीरम या फिर लीव इन कंडिशनर लगाकर जाएं ताकि रंगों को बालों से आसानी से निकाला जा सके.
- बालों को खुला रखने की बजाय आप पोनीटेल बना लें ताकि बाल ज्यादा न उलझें और रफ न हों.
Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं