विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 19, 2023

First aid for Heatstroke: लू की चपेट में आ गए हैं तो सबसे पहले करें ये जरूरी काम, जान लें फर्स्ट एड का तरीका

Heatstroke First aid: हीटस्ट्रोक बहुत ज्यादा गर्मी या ज्यादा लंबे समय तक गर्म स्थान पर रहने के कारण हो सकता है. प्राथमिक उपचार के जरिए हीट स्ट्रोक के लक्षणों को कम किया जा सकता है और इससे राहत पाई जा सकती है.

Read Time: 2 mins
First aid for Heatstroke: लू की चपेट में आ गए हैं तो सबसे पहले करें ये जरूरी काम, जान लें फर्स्ट एड का तरीका
Heatstroke First Aid: प्राथमिक उपचार के जरिए हीट स्ट्रोक के लक्षणों को कम किया जा सकता है.

हीट स्ट्रोक (Heatstroke) तब होता है जब आपके शरीर का तापमान बढ़ जाता है और आप ठंडा होने में असमर्थ हो जाते हैं. यह आपके ब्रेन और दूसरे अंगों को नुकसान पहुंचाकर जीवन के लिए खतरा बन सकता है. यह बहुत अधिक गर्मी या ज्यादा लंबे समय तक गर्म स्थान पर रहने के कारण हो सकता है. प्राथमिक उपचार के जरिए हीट स्ट्रोक के लक्षणों को कम किया जा सकता है और इससे राहत पाई जा सकती है.

हीट स्ट्रोक के लक्षण (Symptoms of Heat Stroke)

  • बुखार.
  • मानसिक स्थिति और व्यवहार में बदलाव.
  • गर्म, ड्राई स्किन या पसीना.
  • जी मिचलाना और उल्टी
  • तेज पल्स
  • तेजी से सांस लेना
  • सिर दर्द
  • बेहोशी
  • दौरा
  • कोमा

फेस मसाज करने से गायब हो जाएंगी झुर्रियां और त्वचा में आएगी कसावट, ये रहा मसाज करने का सही तरीका

हीट स्ट्रोक के लिए फर्स्ट एड (First aid for Heatstroke)

  • जो भी साधन उपलब्ध हो, उससे व्यक्ति को ठंडा करें.
  • व्यक्ति को ठंडे पानी के टब या ठंडे शॉवर में रखें.
  •  व्यक्ति पर पानी का स्प्रे करें.
  • ठंडे पानी से स्पंज करें.
  • ठंडे पानी का छिड़काव करते हुए पंखा करें.
  • गर्दन, बगल और कमर पर आइस पैक या ठंडे गीले तौलिये रखें.
  • ठंडी, नम चादरों से ढकें.
  • अगर व्यक्ति होश में है, तो ठंडा पानी, इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर स्पोर्ट्स ड्रिंक या कैफीन रहित अन्य नॉन-अल्कोहल ड्रिंक्स दें.
  • अगर व्यक्ति चेतना खो देता है और सांस लेने, खांसने या हिलने-डुलने जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाते हैं, तो सीपीआर शुरू करें.

Doctor से जानें यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, उपचार | UTI Infection in Women

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sore Throat Remedies: गले की खराश से पाना चाहते हैं जल्दी राहत तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
First aid for Heatstroke: लू की चपेट में आ गए हैं तो सबसे पहले करें ये जरूरी काम, जान लें फर्स्ट एड का तरीका
Types of Blood Donations: कितने तरह का होता है ब्लड डोनेशन, किन हालातों में पड़ती है इनकी जरूरत, यहां जानें
Next Article
Types of Blood Donations: कितने तरह का होता है ब्लड डोनेशन, किन हालातों में पड़ती है इनकी जरूरत, यहां जानें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;